इंदौर। देशभर में कोरोना महामारी का संकट गहराया हुआ है और लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, इसी को लेकर देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉक डाउन के दौरान 5 अप्रैल की रात 9:00 बजे अपने घरों पर दीपक लगाने व टॉर्च जलाने की अपील की गई थी जहां प्रधानमंत्री की अपील का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिला.
बता दें की इंदौर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अपने घरों के बाहर प्रधानमंत्री की अपील पर दीपक जलाए और साथ ही राष्ट्र से इस महामारी को जल्द खत्म होने की कामना की. वही 9 बजते ही घरों की छतों और आंगन पर आमजनों के द्वारा दीपक प्रज्वलित किए गए, वही दीपक के साथ-साथ कहीं लोगों द्वारा टॉर्च भी जलाई गई.