इंदौर। चमेली देवी स्कूल प्रबंधकों और अभिभावकों में फीस को लेकर विवाद लगातार जारी है. इसी के चलते बुधवार को अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही एबीवीपी के कार्याकर्ताओं ने भी पालकों के पक्ष में स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. विवाद बढ़ता देख बड़ी संख्या संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनान रहे.
इंदौर के चमेली देवी पब्लिक स्कूल के बाहर आज बड़ी संख्या में अभिभावकों और 100 से ज्यादा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने फीस में 75 फीसदी कटौती करने की मांग की है. अभिभावक 12 बजे से ही स्कूल के सामने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ रोड पर धरने पर बैठ गए थे.
अभिभावकों की मानें तो स्कूल प्रबंधक ने 10 फीसदी फीस में बढ़ोतरी की है, फीस बढ़ाकर 15 फीसदी की कटौती की है, ऐसे में उन्हें सिर्फ 5 फिसदी फीस की ही राहत मिल पाई है. जिससे अभिभावक नाराज हैं. इतना ही नहीं अभिभावकों ने आर्थिक स्थिति का हवला देकर फीस में 75 फीसदी कटौती करने की भी मांग की है. वहीं विवाद बढ़ता देख बड़ी संख्या में पुलिस बल भी स्कूल के बाहर तैनात रहा. इस दौरान स्कूल प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. वहीं इस मामले में एबीवीपी का कहना है कि वे फीस को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.