इंदौर। शहर में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, इसके लिए प्रशासन ने तैयारी की है. पहली बार मरीजों की संख्या घटने से 110 टन का बैकअप भी तैयार किया गया है, जबकि प्रतिदिन इंदौर को अब 130 से 150 टन ऑक्सीजन मिल रही है.
इंदौर के 25 अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
राज्य सरकार द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर 50 फीसदी की सब्सिडी देने पर कई अस्पताल अपने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आगे आए हैं. इसमें इंदौर के भंडारी अस्पताल के अलावा अरविंदो अस्पताल, इंडेक्स अस्पताल, सिटी अस्पताल और आनंद अस्पताल अपने-अपने ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं. इसके अलावा तीसरी लहर के पहले आगामी 3 महीने में अन्य अस्पताल मिलकर शहर में करीब 25 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेंगे, जिससे निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति अपने स्तर पर ही हो सकेगी.
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर होशंगाबाद में 250 दुकानें सील
ऑक्सीजन की जरूरत भी घटी
इंदौर समेत पीथमपुर में स्थित प्लांट से प्रतिदिन करीब 200 से ज्यादा लोग सिलेंडर भराने आते थे, जो अब नहीं आ रहे हैं. इंदौर जिला प्रशासन और राज्य शासन के सहयोग से निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. फिलहाल ऑक्सीजन की सप्लाई आईनाथ ग्रुप से प्रतिदिन 30 टन इंदौर को हो रही है, जबकि पीतमपुर के दोनों प्लांट से इतनी ही ऑक्सीजन की व्यवस्था पहले से है. जामनगर से 150 टन का कोटा तय होने के बाद अब शहर में मांग के अनुरूप ऑक्सीजन उपलब्ध है.