इंदौर। एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं इस पूरे मामले में अभी तक 22 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. कई और आरोपियों को भी चिन्हित किया गया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ड्रग्स सप्लाई करने वाले तस्करों और ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ 'प्रहार' अभियान लगातार जारी है. लिहाजा इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने हैदराबाद, तेलंगाना और इंदौर के ड्रग्स तस्करों को पकड़ा था, जिनसे 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स जब्त की गई थी. इसकी कीमत लगभग 70 करोड़ रुपये थी. इस पूरे मामले में एक के बाद एक आरोपियो की गिरफ्तारी भी हो रही है.
आरोपियों को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई शहरों में ड्रग्स की खरीदी और बिक्री करने वाले तकरीबन दो दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आगामी दिनों में भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों की निशानदेही पर चिन्हित कर लिया है.
पढ़े: पुलिस रिमांड पर MDMA ड्रग्स केस में अजमेर से पकड़े गए आरोपी
एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें 35 वर्षीय अकरम पठान का नाम सामने आया, जो तंजीम नगर का रहने वाला है. इसी के आधार पर आज क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी अकरम को गिरफ्तार किया है.
आरोपी का ये है प्रोफाइल
आरोपी अकरम कक्षा 7वीं तक पढ़ा है. वर्तमान में कॉलोनाइजर बतौर ठेकेदारी का कार्य करता है. आरोपी खुद नशा करने का आदी था. जो कि रिजवान से ड्रग्स खरीदता था. साथ ही सोनू खान और तबरेज के सम्पर्क में आकर ड्रग्स की खरीदी-बिक्री करता था. आरोपी पर पहले से ही बलवा का मामला दर्ज है.