इंदौर। एक तरफ जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है, तो वहीं कोरोना संक्रमित मरीज को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी जमकर कालाबाजारी भी हो रही है. इंदौर की राजेन्द्र नगर पुलिस ने इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली एक नर्स और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही थी.
निजी अस्पताल से हो रही थी कालाबाजारी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की इंदौर के एक निजी अस्पताल में रेमडेसिविर की कालाबाजारी चल रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पर छापामार कार्रवाई की और मौके से एक नर्स और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि नर्स एक इंजेक्शन को 35 हजार रुपए में बेचने की फिराक में थी. जबकि दूसरे इंजेक्शन की व्यवस्था करने को भी तैयार थी. फिलहाल पुलिस ने नर्स को उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.
फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई
पुलिस को एक फरियादी ने शिकायत की थी कि एक महिला नर्स उन्हें 35 हजार रुपए में रेमडेसिविर का इंजेक्शन बेचने को तैयार है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल में छापामार कार्रवाई की और नर्स को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. मौके से उसका साथ देने वाला एक साथी भी पुलिस गिरफ्त में आया है. पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ में जुटी है.