इंदौर। देवीआहिल्या विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं का वीडियो बनाए जाने का मामला फिर तूल पकड़ रहा है. इस मुद्दे को लेकर सोमवार को एनएसयूआई ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर में प्रदर्शन किया और कुलपति के इस्तीफे की मांग की.
इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और कुलपति के बीच बहस भी हुई. जिसके बाद छात्र नेता कुलपति कार्यालय के बाहर बैठकर नारेबाजी करने लगे. एनएसयूआई ने कुलपति और हॉस्टल वार्डन के इस्तीफे की मांग की. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने मामले को दबाया है और अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विश्वविद्यालय कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने मामले में जांच कमेटी बनाकर जांच कराने के बाद कार्रवाई की बात कही है.