ETV Bharat / state

NRI को एयरपोर्ट पर हंगामा करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया मामला दर्ज - इंदौर

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर देर रात एक एनआरआई ने स्टाफ से बदतमीजी की. चीफ इमीग्रेशन अधिकारी के शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

NRI created disturbance airport in indoreat
NRI ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 9:41 AM IST

इंदौर। शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर एक एनआरआई ने जमकर हंगमा किया और स्टाफ से बदसलूखी की. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने मामले की जानकारी एरोड्रम पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एरोड्रम पुलिस मौके पर पहुंची और यात्री को पकड़कर थाने ले गई.

NRI ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा

पूछताछ में सामने आया कि यात्री एनआरआई है. जो भोपाल का मूल निवासी है और पिछले 20 सालों से यूके में रहता है. जांच अधिकारी अशोक पाटीदार ने बताया कि यात्री फ्लाइट से उतारा तो एयरपोर्ट स्टाफ ने उससे पासपोर्ट मांगा. जिससे वो भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा. फिलहाल आरोपी पर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है.जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर। शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर एक एनआरआई ने जमकर हंगमा किया और स्टाफ से बदसलूखी की. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने मामले की जानकारी एरोड्रम पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एरोड्रम पुलिस मौके पर पहुंची और यात्री को पकड़कर थाने ले गई.

NRI ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा

पूछताछ में सामने आया कि यात्री एनआरआई है. जो भोपाल का मूल निवासी है और पिछले 20 सालों से यूके में रहता है. जांच अधिकारी अशोक पाटीदार ने बताया कि यात्री फ्लाइट से उतारा तो एयरपोर्ट स्टाफ ने उससे पासपोर्ट मांगा. जिससे वो भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा. फिलहाल आरोपी पर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है.जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर - इन्दौर के देवी अहिल्या होल्कर बाई एयरपोर्ट पर हंगामे लगातार सामने आ रहे है ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया जब इन्दौर एयरपोर्ट पर इंग्लैंड के एनआरआई ने शराब पीकर जमकर हंगमा किया जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबन्धक पूरे मामले की जानकारी एरोड्रम पुलिस को दी और एरोड्रम पुलिस हंगमा कर रहे इंग्लैंड के एनआरआई पर करवाई की ।

Body:वीओ - बता दे घटना इन्दौर के एयरपोर्ट की है एयरपोर्ट प्रबन्धक ने एरोड्रम पुलिस को सूचना दी कि , भोपाल से आने वाली फ्लाइट में एक यात्री आया है जो यहां पर उतरने के बाद काफी हंगमा किया सम्भवतः उसने शराब पी रखी है और बात की सूचना जब एरोड्रम पुलिस को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुची और हंगमा करने वाले आरोपी को पकड़ कर थाने लाया गया वही पूछताछ में बताया कि वह इंग्लैंड में रहता था लेकिन पिछले बीस सालों से भोपाल में रह रहा है। वही उसने हंगमा किस लिए किया इसका ठोस कारण उसने पुलिस को नही बताया वही पुलिस ने एयरपोर्ट प्रबन्धक की ओर यात्री पर करवाई की वही एयरपोर्ट प्रबन्धक ने पुलिस को बताया कि उसने जांच कर रहे अधिकारियों से काफी बत्तमीजी की है और जमकर उन्हें अपशब्द किये है जिसके बाद इस तरह की करवाई की ।

बाईट - अशोक पाटीदार , थाना प्रभारी ,थाना एरोड्रम, इंदौरConclusion:वीओ -फिलहाल इंदोर एयरपोर्ट पर इस तरह के हंगामे पहले भी सामने आ चुके है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.