इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाने में फिर एक बार पुलिस का आमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां एक एनआरआई से थाने के स्टाफ और थाना प्रभारी द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. इसके अलावा उसे आधे घंटे तक नग्न कर लॉकअप में बैठाया गया. जबकि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट भी की. जिसकी शिकायत एनआरआई ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की है.
जानकारी के मुताबिक खंडवा रोड स्थित असरावद खुर्द गांव में पूर्व पार्षद प्रीतम माटा द्वारा एक कॉलोनी काटी गई थी, जिसमें एनआरआई दिलीप मंघानी ने पांच साल पहले प्लाट खरीदा था. जिसके बाद दिलीप मंघानी स्पेन चले गए थे. पांच साल बाद जब वे वापस आये तो मालूम पड़ा कि प्लाट तो पहले से ही गिरवी पड़ा हुआ है. एनआरआई ने बताया कि उसे पूर्व पार्षद प्रीतम माटा द्वारा फर्जी तरीके से सात प्लॉट बेचे गए थे. जो पहले से ही गिरवी रखे हुए थे. उन्हीं में से एक प्लाट मुझे दिया गया था. जिसकी शिकायत उसने 15 दिन पहले तेजाजी नगर थाने में की थी.
एनआरआई जब कल तेजाजी नगर थाने गया और थाना प्रभारी से पूछा की उसकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई है. इस पर थाना प्रभारी बिफर गए और अपने स्टाफ के साथ मिलकर एनआरआई को नग्न कर लॉकअप में ले जाकर उसके साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत एनआरआई द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों से की गई है.
पुलिस की सफाई
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि दिलीप मंघानी ने प्रीतम माटा से प्लाट खरीदे थे, उस सम्बन्ध में आवेदन देकर शिकायत की गई थी. उनके द्वारा आरोप है कि रजिस्ट्री नहीं की जा रही है. वहीं दूसरे पक्ष द्वारा भी आवेदन दिया गया है कि इनके द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है. वो रजिस्ट्री करने को तैयार हैं, इसमें जांच की जा रही है. एनआरआई द्वारा कपड़े उतरवाकर बैठाने का आरोप गलत है, इनके द्वारा पुलिस से भी बदतमीजी की गई. जिसके बाद इन्हें यहां से रवाना किया गया था.