ETV Bharat / state

अमेरिका में रहने वाले युवक से धोखाधड़ी, नकली दस्तावेजों के आधार पर बेचा प्लाट

इंदौर ने फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम कराकर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसमें से पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

NRI accused of selling plot in a fake manner
फर्जी तरीके से प्लाट बेचने वाले आरोपी गिफ्तार
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 6:11 PM IST

इंदौर। अमेरिका में काम करने वाले व्यक्ति को मृत बताकर उसके प्लाट को फर्जी तरीके से अपने नाम करवा का मामला सामने आया है. अमेरिका में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंदौर के दिनेश मित्तल की जमीन को बेचने के मामले में पुलिस ने नरेंद्र जैन और सविता को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने जमीन के दस्तावेज भी जब्त किए हैं. इस मामले में वकील डीपी मिश्रा सहित कुछ और की गिरफ्तारी होना बाकी है. जिन्हें पुलिस लगातार तलाश रही है. पुलिस का अनुमान है कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अमेरिकी मालिक से फर्जीवाड़ा

सगे भाई के साथ धोखाधड़ी, फर्जी वसीयत बनाकर बेच डाले लाखों मकान

  • रजिस्ट्रार ऑफिस जाकर की छानबीन

जैसे ही एनआरआई ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को की वैसे ही पुलिस के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को इस पूरे मामले के कोई सबूत नहीं मिले तो रजिस्टर ऑफिस जाकर उन व्यक्तियों की तलाश की. इस दौरान जिन लोगों ने फर्जी तरीके से फर्जी रजिस्ट्री बनाकर उस जमीन को बेचा था, उनके बारे में जानकारी निकली. उसके बाद पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे फर्जी रजिस्ट्री में जिन आरोपों का जिक्र था, उनकी तलाश की. इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक इस पूरे मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • रजिस्ट्री करने वाली महिला ने पूछताछ में नकारा था मामला

पुलिस ने जब रजिस्ट्री में जिस महिला ने अपने आपको एन आर आई की वारिस बन कर रजिस्ट्री की थी, उस महिला को पकड़ा तो उसने पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताया. लेकिन जैसे ही पुलिस ने धीरे-धीरे रजिस्टार ऑफिस से जब्त दस्तावेज को उसके सामने रखा तो उसने एक के बाद एक कई लोगों के नामों का जिक्र कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला के साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इंदौर। अमेरिका में काम करने वाले व्यक्ति को मृत बताकर उसके प्लाट को फर्जी तरीके से अपने नाम करवा का मामला सामने आया है. अमेरिका में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंदौर के दिनेश मित्तल की जमीन को बेचने के मामले में पुलिस ने नरेंद्र जैन और सविता को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने जमीन के दस्तावेज भी जब्त किए हैं. इस मामले में वकील डीपी मिश्रा सहित कुछ और की गिरफ्तारी होना बाकी है. जिन्हें पुलिस लगातार तलाश रही है. पुलिस का अनुमान है कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अमेरिकी मालिक से फर्जीवाड़ा

सगे भाई के साथ धोखाधड़ी, फर्जी वसीयत बनाकर बेच डाले लाखों मकान

  • रजिस्ट्रार ऑफिस जाकर की छानबीन

जैसे ही एनआरआई ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को की वैसे ही पुलिस के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को इस पूरे मामले के कोई सबूत नहीं मिले तो रजिस्टर ऑफिस जाकर उन व्यक्तियों की तलाश की. इस दौरान जिन लोगों ने फर्जी तरीके से फर्जी रजिस्ट्री बनाकर उस जमीन को बेचा था, उनके बारे में जानकारी निकली. उसके बाद पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे फर्जी रजिस्ट्री में जिन आरोपों का जिक्र था, उनकी तलाश की. इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक इस पूरे मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • रजिस्ट्री करने वाली महिला ने पूछताछ में नकारा था मामला

पुलिस ने जब रजिस्ट्री में जिस महिला ने अपने आपको एन आर आई की वारिस बन कर रजिस्ट्री की थी, उस महिला को पकड़ा तो उसने पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताया. लेकिन जैसे ही पुलिस ने धीरे-धीरे रजिस्टार ऑफिस से जब्त दस्तावेज को उसके सामने रखा तो उसने एक के बाद एक कई लोगों के नामों का जिक्र कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला के साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.