इंदौर: पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लगातार इंदौर शहर के बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में अब पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर संभाग में बकाएदारों के बैंक अकाउंट सीज करने की योजना बनाई जा रही है और कई बकाएदारों की तो विभाग ने सूची भी बना ली है. जिनके बैंक अकाउंट आने वाले दिनों में विभाग सीज करेगा.
बिल नहीं भरने वालों की अब खैर नहीं ?
इंदौर में बड़े बकाएदार जो ना बिल भरते हैं ना मिलते हैं इन पर पहली बार सख्त लगाम कसने की तैयारी है. पहली बार बिजली विभाग ऐसे 1250 बड़े बकाएदारों के सीधे बैंक खाते सीज करने की तैयारी कर रहा है, बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए विद्युत वितरण कंपनी 50 ट्रैक्टर, 120 बाइक और 150 पानी की मोटर कुर्क कर चुका है. कई बकाएदारों के दफ्तर खाली पड़े फ्लैट और कारखानों तक सील कर दिए गए. अब कंपनी बकाएदारों के बैंक खाते सीज करेगी ,मंझले बकाएदारों को भी बाद में इस कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा. मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के एमडी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि जितने भी बड़े बकाएदार हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसी कड़ी में इंदौर के बड़े बकाएदारों को चिन्हित किया जा रहा है और अब उनके बैंक अकाउंट को सीज करने की तैयारी विभाग के द्वारा की जा रही है.
MP में अब एक अप्रैल से बिजली घरों में जमा नहीं होंगे बिल
लगातार वसूली को लेकर चलाया जा रहा है अभियान
वहीं पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर जोन में लगातार बड़े बकाएदारों को चिन्हित किया जा रहा है और विभिन्न जोन स्तर पर बकाएदारों से वसूली अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान आने वाले दिनों में भी इसी तरह से जारी रहने की उम्मीद है.