सांवेर (इंदौर)। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश के सांवेर में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा "यहां 'उल्टे हनुमान जी' का एक मंदिर है. साल 2018 में आपने एमपी में कांग्रेस की सरकार चुनी. जिस तरह अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण को धोखा दिया था, उसी तरह आपको धोखा दिया गया. कुछ बहरूपियों ने छल-कपट करके आपकी सरकार का अपमान किया. आज, यदि आप हनुमान जी की तरह नहीं बनेंगे और अपने लिए नहीं लड़ेंगे, तो कौन करेगा? अब 3 साल से, आप उस सरकार के हाथों पीड़ित हो रहे हैं. " Priyanka Gandhi Rally sanwer
-
#WATCH | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra addresses a public rally in Madhya Pradesh's Sanwer
— ANI (@ANI) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"There is a popular temple of 'Ulte Hanuman ji' here...In 2018, you elected a government in MP. The way Ahiravan had deceived Lord Ram and Laxman, the same way you (the… pic.twitter.com/VYPqGY8L8e
">#WATCH | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra addresses a public rally in Madhya Pradesh's Sanwer
— ANI (@ANI) November 8, 2023
"There is a popular temple of 'Ulte Hanuman ji' here...In 2018, you elected a government in MP. The way Ahiravan had deceived Lord Ram and Laxman, the same way you (the… pic.twitter.com/VYPqGY8L8e#WATCH | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra addresses a public rally in Madhya Pradesh's Sanwer
— ANI (@ANI) November 8, 2023
"There is a popular temple of 'Ulte Hanuman ji' here...In 2018, you elected a government in MP. The way Ahiravan had deceived Lord Ram and Laxman, the same way you (the… pic.twitter.com/VYPqGY8L8e
सरकारी संपत्तियां बेच रहे मोदी : प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को पूछना चाहिए कि देश के बड़े सरकारी पीएसयू बड़े उद्योगपतियों को क्यों सौप दिए. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम क्यों लागू नहीं हो रही है. केंद्र सरकार कहती है हमारे पास पैसा नहीं है. लेकिन पीएम मोदी ने एक नहीं बल्कि दो हवाई जहाज लिए अपने चलने के लिए. 16 हजार करोड़ के हवाई जहाज एक आदमी के पास. सरकार की बेशकीमती संपत्तियां कौड़ियों के भाव बेची जा रही हैं. करोड़ों का घोटाला हो रहा है. लेकिन ओपीएस के लिए पैसे का रोना रोते हैं. Now Ahiravan entry in MP politics
बीजेपी प्रत्याशी सिलावट पर भी निशाना : प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी ने जिस स्कूल में पढ़ाई करने गए, वह जिस कॉलेज में गए, ये सब कांग्रेस के बनवाए हुए हैं. प्रियंका ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि मोदीजी कॉलेज गए कि नहीं. लेकिन ये याद रखना होगा कि मोदी जी डिग्री जिस कंप्यूटर से निकली, वह कंप्यूटर भी कांग्रेस सरकार की देन है. प्रियंका गांधी ने स्थानीय बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट को घेरते हुए कहा कि कोरोना के समय स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ही थे. इस दौरान वह क्या कर रहे थे. किसी को नहीं पता. उस दौरान सिलावट बंगलुरु के एक रिसोर्ट में सरकार बनाने के लिए सौदेबाजी कर रहे थे. Now Ahiravan entry in MP politics
-
कल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मध्यप्रदेश में आये थे, उन्होंने कहा कि भाजपा के पाँच पांडव हमसे लड़ रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यानी की आपने भी मान लिया कि कांग्रेस के नेता कौरव हैं। पांडव लड़ते हैं धर्म की लड़ाई और कौरव लड़ते हैं स्वार्थ की लड़ाई। pic.twitter.com/6OMwFqlQ53
">कल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मध्यप्रदेश में आये थे, उन्होंने कहा कि भाजपा के पाँच पांडव हमसे लड़ रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 8, 2023
यानी की आपने भी मान लिया कि कांग्रेस के नेता कौरव हैं। पांडव लड़ते हैं धर्म की लड़ाई और कौरव लड़ते हैं स्वार्थ की लड़ाई। pic.twitter.com/6OMwFqlQ53कल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मध्यप्रदेश में आये थे, उन्होंने कहा कि भाजपा के पाँच पांडव हमसे लड़ रहे हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 8, 2023
यानी की आपने भी मान लिया कि कांग्रेस के नेता कौरव हैं। पांडव लड़ते हैं धर्म की लड़ाई और कौरव लड़ते हैं स्वार्थ की लड़ाई। pic.twitter.com/6OMwFqlQ53
इधर, सीएम शिवराज ने दिया जवाब : इधर, प्रियंका गांधी पर सीएम शिवराज ने सवालों के तीर चलाए. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के इंदौर दौरे पर आईं. शिवराज ने कहा "प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दोनों भाई-बहन लगातार झूठ बोलते हैं और इस कदर झूठ बोलते हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों की नाकामियां घोटाले और घपले वे दूसरे राज्यों की सरकारों पर मढ़ देते हैं. बलात्कार राजस्थान में होते हैं और प्रियंका गांधी उन्हें मध्य-प्रदेश पर मढ़ देती हैं. आपको शर्म नहीं आती ?" सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मध्यप्रदेश में आये थे, उन्होंने कहा कि भाजपा के 5 पांडव हमसे लड़ रहे हैं. यानी आपने भी मान लिया कि कांग्रेस के नेता कौरव हैं. पांडव लड़ते हैं धर्म की लड़ाई और कौरव लड़ते हैं स्वार्थ की लड़ाई.