ETV Bharat / state

इंदौर में नाइट कर्फ्यू का टाइम बदला, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - क्राइसिस कमेटी के सदस्य और सांसद शंकर लालवानी

इंदौर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेश जारी किए थे, लेकिन क्राइसिस कमेटी की बैठक हुई और बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो कर्फ्यू रात 8 बजे से शुरू होता था, वह रात 10 बजे से शुरू होगा, ज्यादा जानने के लिए पढ़ें खबर..

Night curfew time changed in Indore
इंदौर में नाइट कर्फ्यू का टाइम बदला
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 11:51 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 1:39 AM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले दिनों इंदौर कलेक्टर ने इंदौर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेश जारी किए थे, लेकिन रविवार को क्राइसिस कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो कर्फ्यू रात 8 बजे से शुरू होता था, वह रात 10 बजे से शुरू होगा. अब इंदौर में जो दुकान या बाजार रात 8 बजे तक बंद हो जाते थे, वह अब रात 10 बजे तक बंद होंगे.

इंदौर में नाइट कर्फ्यू का टाइम बदला

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर व अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जिले में आवश्यकता अनुसार बंद व खोलने सहित अन्य निर्देश जारी किए थे. उसी के तहत इंदौर जिले में कलेक्टर द्वारा क्राइसिस कमेटी की बैठक करने के बाद रात 8 बजे तक शहर की दुकानें व अन्य संस्थान बंद करने के आदेश जारी किए गए थे. जिसको लेकर रविवार दोपहर में क्राइसिस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया कि गया कि अब रात 10 बजे तक दुकान खुली रह सकती है. इसके बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने रात 10 बजे तक दुकान खुलने के आदेश जारी किए, जिसको लेकर दुकान व अन्य संस्थानों में खुशी की लहर है. पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व अन्य निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जैसे ही कलेक्टर ने पूरे मामले में आदेश जारी किए, उसके बाद इंदौर में 56 दुकान और सराफा चाट चौपाटी में रात में बड़ी संख्या में ग्राहक भी पहुंचते नजर आए.

Night curfew time changed in Indore
कर्फ्यू के समय बदलने के बाद की तस्वीरें
कलेक्टर के आदेश से पहले सांसद ने दी सूचनारविवार को क्राइसिस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें इंदौर शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर ने शिरकत की और उस कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि रात 10 बजे तक दुकानें बंद होंगी. इस पूरे मामले को लेकर जहां 9 बजे के आसपास कलेक्टर ने आदेश निकाले वहीं क्राइसिस कमेटी के सदस्य और सांसद शंकर लालवानी ने कलेक्टर के आदेश के पहले ही एक वीडियो जारी कर शहरवासियों को रात 10 बजे दुकानें बंद करने की सूचना दे दी. बता दें पिछले काफी दिनों से इंदौर शहर के विभिन्न व्यापारी सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रात्रिकालीन कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे थे इसलिए जैसे ही कमेटी में रात 10 बजे दुकान बंद करवाने पर सामूहिक सहमति बनी उसके बाद सांसद ने सबसे पहले वीडियो जारी कर शहरवासियों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की सूचना दे दी.
Night curfew time changed in Indore
कलेक्टर के आदेश की प्रति
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मुख्यमंत्री से की थी मुलाकात इंदौर के बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने पिछले दिनों भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी और मुलाकात के दौरान उन्होंने इंदौर शहर के व्यापारियों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे को मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया था कि उन्होंने जो मांग की है, उस पर अमल किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने भी इंदौर कलेक्टर को आदेश दिया कि बैठक कर 8 बजे जिस कर्फ्यू की शुरुआत होती थी उस कर्फ्यू के समय में थोड़ी बढ़ोतरी कर दी जाए, मुख्यमंत्री से मिले आदेशों के बाद इंदौर कलेक्टर ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए.
Night curfew time changed in Indore
कर्फ्यू के समय बदलने के बाद की तस्वीरें
बता दें इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उसको देखते हुए ही पिछले दिनों इंदौर कलेक्टर ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू के आदेश निकाले थे. लेकिन जनप्रतिनिधि व व्यापारियों के द्वारा विभिन्न तरह की समस्या से अवगत करवाया गया. उसके बाद कलेक्टर ने अपने आदेशों में परिवर्तन करते हुए अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के कर्फ्यू के आदेश निकाले हैं.

इंदौर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले दिनों इंदौर कलेक्टर ने इंदौर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेश जारी किए थे, लेकिन रविवार को क्राइसिस कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो कर्फ्यू रात 8 बजे से शुरू होता था, वह रात 10 बजे से शुरू होगा. अब इंदौर में जो दुकान या बाजार रात 8 बजे तक बंद हो जाते थे, वह अब रात 10 बजे तक बंद होंगे.

इंदौर में नाइट कर्फ्यू का टाइम बदला

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर व अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जिले में आवश्यकता अनुसार बंद व खोलने सहित अन्य निर्देश जारी किए थे. उसी के तहत इंदौर जिले में कलेक्टर द्वारा क्राइसिस कमेटी की बैठक करने के बाद रात 8 बजे तक शहर की दुकानें व अन्य संस्थान बंद करने के आदेश जारी किए गए थे. जिसको लेकर रविवार दोपहर में क्राइसिस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया कि गया कि अब रात 10 बजे तक दुकान खुली रह सकती है. इसके बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने रात 10 बजे तक दुकान खुलने के आदेश जारी किए, जिसको लेकर दुकान व अन्य संस्थानों में खुशी की लहर है. पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व अन्य निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जैसे ही कलेक्टर ने पूरे मामले में आदेश जारी किए, उसके बाद इंदौर में 56 दुकान और सराफा चाट चौपाटी में रात में बड़ी संख्या में ग्राहक भी पहुंचते नजर आए.

Night curfew time changed in Indore
कर्फ्यू के समय बदलने के बाद की तस्वीरें
कलेक्टर के आदेश से पहले सांसद ने दी सूचनारविवार को क्राइसिस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें इंदौर शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर ने शिरकत की और उस कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि रात 10 बजे तक दुकानें बंद होंगी. इस पूरे मामले को लेकर जहां 9 बजे के आसपास कलेक्टर ने आदेश निकाले वहीं क्राइसिस कमेटी के सदस्य और सांसद शंकर लालवानी ने कलेक्टर के आदेश के पहले ही एक वीडियो जारी कर शहरवासियों को रात 10 बजे दुकानें बंद करने की सूचना दे दी. बता दें पिछले काफी दिनों से इंदौर शहर के विभिन्न व्यापारी सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रात्रिकालीन कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे थे इसलिए जैसे ही कमेटी में रात 10 बजे दुकान बंद करवाने पर सामूहिक सहमति बनी उसके बाद सांसद ने सबसे पहले वीडियो जारी कर शहरवासियों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की सूचना दे दी.
Night curfew time changed in Indore
कलेक्टर के आदेश की प्रति
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मुख्यमंत्री से की थी मुलाकात इंदौर के बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने पिछले दिनों भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी और मुलाकात के दौरान उन्होंने इंदौर शहर के व्यापारियों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे को मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया था कि उन्होंने जो मांग की है, उस पर अमल किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने भी इंदौर कलेक्टर को आदेश दिया कि बैठक कर 8 बजे जिस कर्फ्यू की शुरुआत होती थी उस कर्फ्यू के समय में थोड़ी बढ़ोतरी कर दी जाए, मुख्यमंत्री से मिले आदेशों के बाद इंदौर कलेक्टर ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए.
Night curfew time changed in Indore
कर्फ्यू के समय बदलने के बाद की तस्वीरें
बता दें इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उसको देखते हुए ही पिछले दिनों इंदौर कलेक्टर ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू के आदेश निकाले थे. लेकिन जनप्रतिनिधि व व्यापारियों के द्वारा विभिन्न तरह की समस्या से अवगत करवाया गया. उसके बाद कलेक्टर ने अपने आदेशों में परिवर्तन करते हुए अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के कर्फ्यू के आदेश निकाले हैं.
Last Updated : Dec 7, 2020, 1:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.