इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 2 और 3 जून को मध्य प्रदेश की यात्रा पर आ रहे हैं इस दौरान इंदौर में उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है. इंदौर पहुंचने पर नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का अतिथि देवो भव: की परंपरा के साथ मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जाएगा. उन्हें इंदौर के विश्व प्रसिद्ध व्यंजन परोसे जाएंगे. प्रचंड का इंदौर में टीसीएस इंफोसिस के विशेष आर्थिक क्षेत्र भ्रमण का भी कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री 3 जून को उनके सम्मान में भोज भी देंगे.
नेपाल के पीएम का कार्यक्रम: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल बुधवार से चार दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से प्रचंड मुलाकात करेंगे. इसके बाद गुरुवार सुबह 10:00 बजे महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण कर नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच समझौतों के आदान-प्रदान भी होंगे. अगले दिन प्रधानमंत्री प्रचंड इंदौर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे.
एमपी में पीएम प्रचंड का कार्यक्रम: पीएम प्रचंड 2 जून को इंदौर पहुंचने के बाद उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन भी करेंगे. इसके अलावा वह इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा भी लेंगे. इसी दौरान शाम को मुख्यमंत्री चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे, जिसमें नेपाली प्रधानमंत्री को इंदौर और मालवा के तरह-तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे. 3 जून को प्रचंड इंदौर में टीसीएस एवं इंफोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे. इसी दिन वह दोपहर में नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
मालवी पगड़ी से स्वागत: नेपाल के प्रधानमंत्री के इंदौर पहुंचने के पूर्व शहर में उनके सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जाएगी. प्रधानमंत्री की गरिमा आगवानी महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अलावा इंदौर सांसद शंकर लालवानी समेत अन्य अधिकारियों द्वारा की जाएगी. वहीं उनका मालवी पगड़ी की परंपरा से स्वागत भी किया जाएगा.