इंदौर। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट (NEET) की परीक्षा देशभर में आयोजित की जा रही है. जिले में भी परीक्षा के लिए विभिन्न जगह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. करीब 63 परीक्षा केंद्रों पर हजारों छात्र परीक्षा देने पहुंचे हैं. छात्रों को परीक्षा दिलाने के लिए उनके अभिभावक परीक्षा केंद्रों तक पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरान परीक्षा केंद्रों की अव्यवस्थाओं को लेकर अभिभावक नाराज नजर आए.
काफी विवादों के बाद देशभर में नीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. दरअसल, मुख्य परीक्षा आयोजित नहीं कराए जाने को लेकर विवाद की स्थितियां लगातार बन रही थी, जिसे आयोजित किया गया है. प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने और घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. कई लोगों को तो व्यवस्था मिली, पर कुछ लोग व्यवस्था नहीं मिलने से नाराज नजर आए. कुक्षी से इंदौर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे जितेंद्र का कहना है कि प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था की गई थी, जिससे परीक्षा केंद्र तक पहुंचा जा सका, लेकिन परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों के बैठने या अन्य किसी भी तरह की व्यवस्थाएं नहीं की गई है. अभिभावकों का कहना है कि विवादों के बाद यह परीक्षा आयोजित की जा रही है, जो सही है. परीक्षा का आयोजन किया जाना छात्रों के हित में है.
खरगोन से आये परीक्षार्थी की माता ललिता गुप्ता का कहना है कि उनके पति की तबीयत ठीक नहीं है, फिर भी वह अपने बच्चे को परीक्षा दिलाने निजी वाहन की व्यवस्था कर पहुंची हैं. परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय सही है, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन को बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी व्यवस्था की जानी चाहिए थी. परीक्षा केंद्रों के बाहर ना ही बैठने की व्यवस्था है और ना ही पीने के पानी व्यवस्था है.
नीट परीक्षा को अभिभावकों ने ठहराया सही, अव्यवस्थाओं को लेकर हुए नाराज - इंदौर में नीट परीक्षा का आयोजन
इंदौर में नीट की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं, परीक्षा के लिए विभिन्न जगह पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें हजारों छात्र परीक्षा देने पहुंचे हैं.
इंदौर। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट (NEET) की परीक्षा देशभर में आयोजित की जा रही है. जिले में भी परीक्षा के लिए विभिन्न जगह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. करीब 63 परीक्षा केंद्रों पर हजारों छात्र परीक्षा देने पहुंचे हैं. छात्रों को परीक्षा दिलाने के लिए उनके अभिभावक परीक्षा केंद्रों तक पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरान परीक्षा केंद्रों की अव्यवस्थाओं को लेकर अभिभावक नाराज नजर आए.
काफी विवादों के बाद देशभर में नीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. दरअसल, मुख्य परीक्षा आयोजित नहीं कराए जाने को लेकर विवाद की स्थितियां लगातार बन रही थी, जिसे आयोजित किया गया है. प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने और घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. कई लोगों को तो व्यवस्था मिली, पर कुछ लोग व्यवस्था नहीं मिलने से नाराज नजर आए. कुक्षी से इंदौर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे जितेंद्र का कहना है कि प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था की गई थी, जिससे परीक्षा केंद्र तक पहुंचा जा सका, लेकिन परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों के बैठने या अन्य किसी भी तरह की व्यवस्थाएं नहीं की गई है. अभिभावकों का कहना है कि विवादों के बाद यह परीक्षा आयोजित की जा रही है, जो सही है. परीक्षा का आयोजन किया जाना छात्रों के हित में है.
खरगोन से आये परीक्षार्थी की माता ललिता गुप्ता का कहना है कि उनके पति की तबीयत ठीक नहीं है, फिर भी वह अपने बच्चे को परीक्षा दिलाने निजी वाहन की व्यवस्था कर पहुंची हैं. परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय सही है, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन को बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी व्यवस्था की जानी चाहिए थी. परीक्षा केंद्रों के बाहर ना ही बैठने की व्यवस्था है और ना ही पीने के पानी व्यवस्था है.