इंदौर। 4 जनवरी को नेशनल एजुकेशन कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है. एक दिन के इस एजुकेशन कॉन्क्लेव में देशभर के कई प्रख्यात शिक्षाविद् शामिल होंगे. जिनके द्वारा शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किए जाएंगे. इस कॉन्क्लेव में प्रदेश के साथ-साथ शिक्षा जगत से जुड़े देश के कई नामी लोग सम्मिलित होंगे.
शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 4 जनवरी को नेशनल एजुकेशन कॉन्क्लेव का आयोजन होना है. जिसमें 500 से ज्यादा शिक्षाविद शामिल होंगे. कॉन्क्लेव के दौरान तीन अलग-अलग चरणों में शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. कॉन्क्लेव के माध्यम से आने वाले दिनों में आ रही शिक्षा नीति को लेकर भी चर्चा की जाएगी. जिसमें शिक्षा नीति में शामिल किए जाने वाले नियमों और अन्य बातों पर चर्चा की जाएगी. स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की व्यवस्था में बदलाव और उसमें किए जाने वाले नवाचार को लेकर भी इस कॉन्क्लेव में विचार विमर्श किए जाएंगे. वहीं इसके माध्यम से अन्य शिक्षा माध्यमों को लागू किए जाने और उनके लाभ हानि पर भी चर्चा की जाएगी.
कॉनक्लेव से जुड़े आशीष सिंह ने बताया कि इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य शिक्षा नीति में किए जाने वाले बदलाव और आने वाले दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले नवाचार को लेकर आने वाले समय की कार्ययोजना तय की जाएगी. ये कार्ययोजना देशभर के शिक्षाविदों द्वारा तैयार की जाएगी.