ETV Bharat / state

Narendra Modi Road Show: मोदीमय हुआ मिनी मुंबई, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, इंदौरियों ने लगाए जय श्रीराम के नारे - इंदौर में मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में रोड शो किया. इस दौरान पीएम को देखने के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा. लोगों ने जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लगाए.

Narendra Modi road show
इंदौर में पीएम मोदी का रोड शो
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 11:00 PM IST

मोदीमय हुआ मिनी मुंबई

इंदौर। विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंदौर पहुंचे. जिन्होंने यहां तीन विधानसभा क्षेत्र में अपना रोड शो किया. शहर के बड़े गणपति चौराहे से राजवाड़ा तक निकले करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में पूरा इलाका रोड शो के दौरान मोदीमय हो गया. इस दौरान चुनावी तौर पर नहीं बल्कि विशेष तौर पर व्यक्तिगत मोदी का इंदौर के लोगों ने फूल बरसाकर जबरदस्त स्वागत किया. पूरे रोड शो के दौरान करीब तीन विधानसभा क्षेत्र का यह इलाका जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. इस दौरान मोदी के प्रति इंदौरी लोगों की दीवानगी एक बार फिर सड़कों पर नजर आई.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान पूरे रोड शो के दौरान लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे. जो मोदी को लेकर उत्साहित जनसमूह को लेकर खासे उत्साहित नजर आए. वहीं नरेंद्र मोदी भी रोड शो के दौरान इंदौर में हुए उनके ऐतिहासिक स्वागत से खासे खुश नजर आए.

गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना: दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाजापुर, बैतूल और जबलपुर के बाद शाम को रोड शो करने इंदौर पहुंचे थे. करीब 6:10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर एयरपोर्ट से सीधे बड़ा गणपति चौराहा पहुंचे. जहां उन्होंने गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उनका रोड शो बड़े गणपति इलाके से शुरू हुआ. मोदी इस दौरान ओपन कार में सवार हुए. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के बड़े गणपति इलाके से गोरा कुंड मल्हारगंज खजूरी बाजार होते हुए राजवाड़ा तक रोड शो किया.

Narendra Modi road show
इंदौर में पीएम मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए सड़क के दोनों और आज बड़ी संख्या में इंदौरी लोग पहुंचे थे, हालांकि रोड शो के लिए सुरक्षा कारणों से सड़क के बीचों-बीच कार के काफिले को गुजरने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी. जिसे भगवा कपड़े से सजाया गया था. इसके बाद मोदी की एसपीजी टीम की सुरक्षा के साथ मोदी का काफिला रवाना हुआ. इसके बाद करीब 1 घंटे चले मोदी के रोड शो के दौरान उन्हें एक झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे. इंदौर के एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के अलावा चार नंबर विधानसभा और तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के बड़े गणपति से लेकर राजवाड़ा तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो के दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री का जबरदस्त स्वागत किया.

प्रधानमंत्री को रुद्राक्ष की माला भेंट की गई: रोड शो के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर के प्राचीन बड़े गणपति मंदिर में पूजा अर्चना की. यहां उन्होंने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने की कामना की. पूजा के अवसर पर मुख्य पुजारी धनेश्वर दधीच ने उन्हें रुद्राक्ष की माला और साल भेंट की. पुजारी ने उन्हें मंदिर में विराजित 25 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा की जानकारी भी दी. प्रधानमंत्री ने कहा यदि मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत होती है, तो वह पुन: दर्शन करने बड़े गणपति मंदिर आएंगे.

मल्हारगंज में थाली बर्तन बजाकर स्वागत: रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जब मल्हारगंज पहुंचा, तो वहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने थाली और बर्तन बजाकर उनका स्वागत किया.

यहां पढ़ें...

गाड़ी के सामने गिरा बैरिकेड: मोदी के काफिले के दौरान सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बावजूद राजवाड़ा पर सुरक्षा में खासी चूक नजर आई. इस दौरान मोदी की गाड़ी के सामने ही अचानक एक बैरिकेड गिर गया. जिससे मोदी की कर के चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा. इस दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाने से गाड़ी पर सवार प्रधानमंत्री मोदी और वीडी शर्मा भी असंतुलित से नजर आए. बताया जा रहा है कि इमरजेंसी ब्रेक न लगाए जाने पर गाड़ी बैरिकेड पर चढ़ सकती थी.

Narendra Modi road show
अभिवादन स्वीकारते पीएम मोदी

प्रत्याशियों से नहीं मिले मोदी: रोड शो संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर के राजवाड़ा परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजवाड़ा के सामने स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां पर परिसर में इंदौर की नौ विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा प्रत्याशी परिसर में मौजूद थे. इस दौरान उन्हें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उनसे भी मिलेंगे, लेकिन मोदी सभी से मिलने के बजाय दूसरे तरफ से गुजर कर फिर कार में सवार हो गए. इससे सभी प्रत्याशी वही निराश खड़े रह गए और मोदी वहां से निकल गए.

मोदीमय हुआ मिनी मुंबई

इंदौर। विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंदौर पहुंचे. जिन्होंने यहां तीन विधानसभा क्षेत्र में अपना रोड शो किया. शहर के बड़े गणपति चौराहे से राजवाड़ा तक निकले करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में पूरा इलाका रोड शो के दौरान मोदीमय हो गया. इस दौरान चुनावी तौर पर नहीं बल्कि विशेष तौर पर व्यक्तिगत मोदी का इंदौर के लोगों ने फूल बरसाकर जबरदस्त स्वागत किया. पूरे रोड शो के दौरान करीब तीन विधानसभा क्षेत्र का यह इलाका जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. इस दौरान मोदी के प्रति इंदौरी लोगों की दीवानगी एक बार फिर सड़कों पर नजर आई.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान पूरे रोड शो के दौरान लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे. जो मोदी को लेकर उत्साहित जनसमूह को लेकर खासे उत्साहित नजर आए. वहीं नरेंद्र मोदी भी रोड शो के दौरान इंदौर में हुए उनके ऐतिहासिक स्वागत से खासे खुश नजर आए.

गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना: दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाजापुर, बैतूल और जबलपुर के बाद शाम को रोड शो करने इंदौर पहुंचे थे. करीब 6:10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर एयरपोर्ट से सीधे बड़ा गणपति चौराहा पहुंचे. जहां उन्होंने गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उनका रोड शो बड़े गणपति इलाके से शुरू हुआ. मोदी इस दौरान ओपन कार में सवार हुए. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के बड़े गणपति इलाके से गोरा कुंड मल्हारगंज खजूरी बाजार होते हुए राजवाड़ा तक रोड शो किया.

Narendra Modi road show
इंदौर में पीएम मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए सड़क के दोनों और आज बड़ी संख्या में इंदौरी लोग पहुंचे थे, हालांकि रोड शो के लिए सुरक्षा कारणों से सड़क के बीचों-बीच कार के काफिले को गुजरने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी. जिसे भगवा कपड़े से सजाया गया था. इसके बाद मोदी की एसपीजी टीम की सुरक्षा के साथ मोदी का काफिला रवाना हुआ. इसके बाद करीब 1 घंटे चले मोदी के रोड शो के दौरान उन्हें एक झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे. इंदौर के एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के अलावा चार नंबर विधानसभा और तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के बड़े गणपति से लेकर राजवाड़ा तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो के दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री का जबरदस्त स्वागत किया.

प्रधानमंत्री को रुद्राक्ष की माला भेंट की गई: रोड शो के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर के प्राचीन बड़े गणपति मंदिर में पूजा अर्चना की. यहां उन्होंने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने की कामना की. पूजा के अवसर पर मुख्य पुजारी धनेश्वर दधीच ने उन्हें रुद्राक्ष की माला और साल भेंट की. पुजारी ने उन्हें मंदिर में विराजित 25 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा की जानकारी भी दी. प्रधानमंत्री ने कहा यदि मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत होती है, तो वह पुन: दर्शन करने बड़े गणपति मंदिर आएंगे.

मल्हारगंज में थाली बर्तन बजाकर स्वागत: रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जब मल्हारगंज पहुंचा, तो वहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने थाली और बर्तन बजाकर उनका स्वागत किया.

यहां पढ़ें...

गाड़ी के सामने गिरा बैरिकेड: मोदी के काफिले के दौरान सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बावजूद राजवाड़ा पर सुरक्षा में खासी चूक नजर आई. इस दौरान मोदी की गाड़ी के सामने ही अचानक एक बैरिकेड गिर गया. जिससे मोदी की कर के चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा. इस दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाने से गाड़ी पर सवार प्रधानमंत्री मोदी और वीडी शर्मा भी असंतुलित से नजर आए. बताया जा रहा है कि इमरजेंसी ब्रेक न लगाए जाने पर गाड़ी बैरिकेड पर चढ़ सकती थी.

Narendra Modi road show
अभिवादन स्वीकारते पीएम मोदी

प्रत्याशियों से नहीं मिले मोदी: रोड शो संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर के राजवाड़ा परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजवाड़ा के सामने स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां पर परिसर में इंदौर की नौ विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा प्रत्याशी परिसर में मौजूद थे. इस दौरान उन्हें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उनसे भी मिलेंगे, लेकिन मोदी सभी से मिलने के बजाय दूसरे तरफ से गुजर कर फिर कार में सवार हो गए. इससे सभी प्रत्याशी वही निराश खड़े रह गए और मोदी वहां से निकल गए.

Last Updated : Nov 14, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.