इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में जाने जाने वाले इंदौर अपनी प्रतिभाओं को लेकर भी देशभर में प्रख्यात है. शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. शहर की प्रतिभा देश भर में अपनी लोहा मनवा रही है. जहां 13 वर्ष की बच्ची ने उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया है, वहीं अब शहर के एक होनहार छात्र का चयन नेवी के विशेष कोर्स के लिए हुआ है.
भारतीय जल सेना हर साल जल सेना के बीटेक कोर्स के लिए छात्रों का चयन करती है. यह चयन प्रक्रिया देशभर के छात्रों के लिए किया जाता है. भारतीय जल सेना द्वारा आयोजित की जाने वाली चयन प्रक्रिया में 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों को शामिल किया जाता है. भारतीय जल सेना द्वारा आयोजित की गई चयन प्रक्रिया में इस वर्ष 12वीं पास कर चुके 32 छात्रों को देशभर से चुना है. जिसमें मध्य प्रदेश से इंदौर के नमन रजाना को चुना गया है.
- 20 हजार छात्र चयन प्रक्रिया में शामिल
भारतीय जल सेना द्वारा आयोजित की गई चयन प्रक्रिया में चुने गए छात्र नमन का कहना है कि, जल सेना की चयन प्रक्रिया परिक्षा में देशभर से करीब 20 हजार छात्र शामिल हुए थे. इन छात्रों में से चयनित करीब हजार से अधिक छात्रों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट किया गया था. एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से 32 छात्रों का चयन वर्तमान में भारतीय जल सेना द्वारा बीटेक के कोर्स के लिए किया गया है.
- एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से हुई चयन प्रक्रिया पूरी
जल सेना द्वारा बीटेक कोर्स के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से पूरी की गई. नमन ने बताया कि एसएसबी इंटरव्यू प्रक्रिया करीब 4 दिनों तक आयोजित की गई. जिसमें 32 छात्रों को चयनित किया गया. चयनित छात्रों को जल सेना द्वारा इंडियन नवल अकैडमी केरल में 4 सालों की ट्रेनिंग और बीटेक की पढ़ाई कराई जाएगी. पढ़ाई के पश्चात यह सभी छात्र बतौर इंजीनियर जल सेना में शामिल होंगे.
- मध्य प्रदेश से एकमात्र छात्र है नमन
भारतीय जल सेना की चयन प्रक्रिया में चयनित नमन मध्य प्रदेश से एकमात्र छात्र है. नमन के पिताजी इंदौर शहर के फायर स्टेशन में बतौर फायरमैन काम करते है. नमन का कहना है कि नमन के दादाजी भी फोर्स में थे. पिताजी भी फायर बिग्रेड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्हें अपने दादाजी से सेना में जाने की प्रेरणा मिली थी. तभी से उनका मन था कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें.
- फाइटर पायलट बनने की इच्छा
नमन का कहना है कि शुरू से ही उनका लक्ष्य फाइटर पायलट बनने का था. इससे पूर्व भी एयर फोर्स की चयन प्रक्रिया के लिए नमन ने कोशिश की थी. लेकिन चयनित नहीं होने के बाद नमन ने भारतीय जल सेना की चयन प्रक्रिया में शामिल होकर प्रयास किया. जल सेना में भी फाइटर पायलट बनने की संभावनाएं होती है. इसी के चलते उन्होंने इसमें शामिल होने के लिए प्रयास किया. वह इस चयन प्रक्रिया को पूरा कर चुके हैं. जल्द ही भारतीय जल सेना का कॉल लेटर मिलने के बाद वह केरल में नेवल अकैडमी ज्वाइन करेंगे.