इंदौर। इंदौर में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है, इसके बावजूद एरोड्रम थाना इलाके में एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के विद्या पैलेस कॉलोनी की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि विद्या पैलेस कॉलोनी में रहने वाले सावंत सोनी को उसी के दोस्त देवेंद्र प्रजापति ने चाकुओं से गोदकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें सावन सोनी और देवेंद्र प्रजापति के बीच पैसों को लेकर लेनदेन चलता था. इसी बात को लेकर गुरूवार देर रात देवेंद्र सावन से पैसे लेने उसके घर पहुंचा था और दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. दोनों में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि देवेंद्र ने अपने पास रखे चाकू से सावन को मौत के घाट उतार दिया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है,
बता दें कि इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में यह तीसरी वारदात है, इसके पहले दो लूट की वारदात सामने आ चुकी हैं और उन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं तीसरी वारदात सामने आने के बाद एरोड्रम थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के प्रश्न खड़े हो गए हैं.
फिलहाल एक के बाद एक वारदात सामने आने के बाद पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई तरह के प्रश्न चिन्ह भी खड़े हो गए हैं, वहीं अब देखना हो कि आने वाले समय में पुलिस इन बढ़ती हुई वारदातों को रोकने के लिए किस तरह के प्रयास करती है.