ETV Bharat / state

इंदौर एंटी माफिया अभियान: हिस्ट्रीशीटर व बदमाशों के अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर - इंदौर एंटी माफिया अभियान

इंदौर एंटी माफिया अभियान के तहत शहर में लगातार कार्रवाई जारी है. जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर व बदमाशों के अवैध निर्माण जमींदोज कर दिए.

Action under anti-mafia campaign
एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 4:03 PM IST

इंदौर। इंदौर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस का एंटी माफिया अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. निगम दल-बल के साथ चंदन नगर और गांधी नगर में गुंडों व हिस्ट्रीशीटर्स के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंचा. टीम ने चंदन नगर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर असलम के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया, साथ ही गांधी नगर में संजू राठौर और राजकुमार खटीक के अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की गई.

एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई

अवैध निर्माण ध्वस्त

हिस्ट्रीशीटर असलम पर एनएसए, आबकारी और लूट जैसे 23 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. चन्दन नगर क्षेत्र में उसने नाले की जमीन पर कब्जा कर दो मंजिला मकान बना लिया था. निगम की टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.

शहर में कई जगहों पर हो रही कार्रवाई

निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि

गुंडों के अवैध निर्माण तोड़ने के खिलाफ चल रही पुलिस-प्रशासन और निगम की कार्रवाई के तहत गुरुवार को तीन बदमाशों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. चंदन नगर में हिस्ट्रीशीटर असलम के दो मकान के अवैध हिस्सों को ढहाया गया है. इसके अलावा गांधी नगर में दो गुंडों के अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया है. निगम ने यहां संजू राठौर और राजकुमार खटीक के अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की गई है.

माफियाओं की लिस्ट तैयार

पुलिस ने 15 बड़े माफियाओं की लिस्ट बनाई है. निगम के साथ मिलकर इन पर कार्रवाई की जा रही है. इसके पहले साजिद चंदनवाला, जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े, मनोहर वर्मा, अश्विन सिरोलिया, अरुण वर्मा, लकी वर्मा, रवि काला और नाबालिगों के शोषण के आरोपी प्यारे मियां के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा चुकी है.

कार्रवाई पर उठे सवाल

लगातार चल रही निगम की कार्रवाई पर अब सवाल भी उठ रहे हैं. एक तरफ जहां हिस्ट्रीशीटर व बदमाशों पर पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं इस सूची से अब भी कई बड़े नाम गायब हैं.

इंदौर। इंदौर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस का एंटी माफिया अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. निगम दल-बल के साथ चंदन नगर और गांधी नगर में गुंडों व हिस्ट्रीशीटर्स के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंचा. टीम ने चंदन नगर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर असलम के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया, साथ ही गांधी नगर में संजू राठौर और राजकुमार खटीक के अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की गई.

एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई

अवैध निर्माण ध्वस्त

हिस्ट्रीशीटर असलम पर एनएसए, आबकारी और लूट जैसे 23 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. चन्दन नगर क्षेत्र में उसने नाले की जमीन पर कब्जा कर दो मंजिला मकान बना लिया था. निगम की टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.

शहर में कई जगहों पर हो रही कार्रवाई

निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि

गुंडों के अवैध निर्माण तोड़ने के खिलाफ चल रही पुलिस-प्रशासन और निगम की कार्रवाई के तहत गुरुवार को तीन बदमाशों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. चंदन नगर में हिस्ट्रीशीटर असलम के दो मकान के अवैध हिस्सों को ढहाया गया है. इसके अलावा गांधी नगर में दो गुंडों के अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया है. निगम ने यहां संजू राठौर और राजकुमार खटीक के अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की गई है.

माफियाओं की लिस्ट तैयार

पुलिस ने 15 बड़े माफियाओं की लिस्ट बनाई है. निगम के साथ मिलकर इन पर कार्रवाई की जा रही है. इसके पहले साजिद चंदनवाला, जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े, मनोहर वर्मा, अश्विन सिरोलिया, अरुण वर्मा, लकी वर्मा, रवि काला और नाबालिगों के शोषण के आरोपी प्यारे मियां के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा चुकी है.

कार्रवाई पर उठे सवाल

लगातार चल रही निगम की कार्रवाई पर अब सवाल भी उठ रहे हैं. एक तरफ जहां हिस्ट्रीशीटर व बदमाशों पर पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं इस सूची से अब भी कई बड़े नाम गायब हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.