इंदौर। गड़रिए की बकरी जब्त करने वाले 3 कर्मचारियों को निगम आयुक्त ने रिमूवल विभाग में अटैच कर दिया है. दरअसल इन कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कर्मचारी गड़रिए की बकरी जब्त करते दिखाई दे रहे थे. वीडियो में कर्मचारियों ने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया है. साथ ही कार्रवाई के दौरान अपशब्दों का भी प्रयोग किया था.
इंदौर आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर अपर आयुक्त ने महालक्ष्मी इलाके मे भेड बकरी चराने वालों की भेड पकड़ते समय बिना मास्क लगाने और कार्रवाई के दौरान अपशब्दों का प्रयोग करने पर कोंदवाडा विभाग के 3 कर्मचारियों को रिमूवल विभाग में अटैच कर दिया है. साथ ही घटना के संबंध में 3 दिन की समय सीमा में जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. निगम कर्मचारियों की कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की है.
इंदौर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह एक ओर जहां नगर निगम लोगों को मास्क पहने और नियमों का पालन करने की समझाइश दे रहा है. वहीं दूसरी ओर उनके कर्मचारी नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.