इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार का जिम्मा अब इंदौर नगर निगम संभालने जा रहा है. दरअसल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इंदौर नगर निगम ने सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार बंद कर दिया था, लेकिन अब एक बार फिर नगर निगम इन योजनाओं का प्रचार प्रसार शुरू करने जा रहा है.
बता दें की जिले से प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अब नगर निगम प्रचार प्रसार करेगी, ताकि सरकार की लाभकारी योजनाओं का फायदा उचित लोगों को मिल सकें.
वही सरकार द्वारा कई योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का जिम्मा नगरीय निकाय के पास होता है और प्रदेश में भाजपा की सरकार जाने के बाद इन योजनाओं का प्रचार प्रसार थम सा गया था, जिसके बाद अब एक बार फिर से कांग्रेस सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार शुरू किया जाएगा.
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के कारण प्रदेश सरकार और नगर निगम में कई बार टकराव की स्थिति बनती है, लेकिन प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद अब एक बार फिर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर जोनल कार्यालय पर सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जाए.