इंदौर। स्वच्छ भारत अभियान के लिए नगर निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इंदौर में कुछ ही दिनों में ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा देने के लिए केंद्रीय दल शहर का निरीक्षण करेगा. इसके लिए नगर निगम ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है. चौथी बार नंबर वन बनने के लिए निगम बहुत मेहनत कर रहा है.
जब तक स्वच्छता सर्वेक्षण पूरा नहीं हो जाता, तब तक नगर निगम के अधिकारियों की छुट्टियों को भी निरस्त कर दिया गया है. जोनल अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नगर निगम सफाई-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों पर सख्त निगाह भी रखे हुए है.