ETV Bharat / state

MPPSC की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर को, ये हैं तैयारियां - दो सत्र में आयोजित होगी परीक्षा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 17 दिसंबर को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है. मध्य प्रदेश में शासकीय विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ये परीक्षा हो रही है.

MPPSC State Service Preliminary Examination 2023
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर को
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 4:54 PM IST

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर को

इंदौर। एमपीपीएससी परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करेगी. परीक्षा के लिए आयोग द्वारा तैयारी अंतिम दौर में पूरी कर ली गई है. आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 की परीक्षा में करीब 2 लाख 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनके लिए सभी जिला मुख्यालयों में 605 केंद्र बनाया गया है. इन परीक्षा केंद्र में इंदौर से सबसे ज्यादा 40 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे.

इन पदों के लिए एग्जाम : राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए एमपीपीएससी ने सितंबर 2023 में परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इस परीक्षा के जरिए 08 सरकारी विभागों के 227 रिक्त पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी. इनमें 27 डिप्टी कलेक्टर, 22 पुलिस उप अधीक्षक, 17 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, 16 विकासखंड अधिकारी, 122 सहकारी निरीक्षक, 17 मुख्य नगर पालिका अधिकारी, 3- 3 नायब तहसीलदार व आबकारी उप निरीक्षक के पद शामिल हैं.

ALSO READ:

दो सत्र में आयोजित होगी परीक्षा : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंचभाई के अनुसार जिला मुख्यालयों पर सरकारी व निजी कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है. हर केंद्र पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. नकल रोकने के लिए केंद्रों पर उड़नदस्ते की टीमें भी नजर रखेंगी. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स नहीं ले जा सकेंगे. वहीं परीक्षा दो सत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन और दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक सामान्य अभिरुचि परीक्षण का पेपर होगा.

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर को

इंदौर। एमपीपीएससी परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करेगी. परीक्षा के लिए आयोग द्वारा तैयारी अंतिम दौर में पूरी कर ली गई है. आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 की परीक्षा में करीब 2 लाख 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनके लिए सभी जिला मुख्यालयों में 605 केंद्र बनाया गया है. इन परीक्षा केंद्र में इंदौर से सबसे ज्यादा 40 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे.

इन पदों के लिए एग्जाम : राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए एमपीपीएससी ने सितंबर 2023 में परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इस परीक्षा के जरिए 08 सरकारी विभागों के 227 रिक्त पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी. इनमें 27 डिप्टी कलेक्टर, 22 पुलिस उप अधीक्षक, 17 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, 16 विकासखंड अधिकारी, 122 सहकारी निरीक्षक, 17 मुख्य नगर पालिका अधिकारी, 3- 3 नायब तहसीलदार व आबकारी उप निरीक्षक के पद शामिल हैं.

ALSO READ:

दो सत्र में आयोजित होगी परीक्षा : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंचभाई के अनुसार जिला मुख्यालयों पर सरकारी व निजी कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है. हर केंद्र पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. नकल रोकने के लिए केंद्रों पर उड़नदस्ते की टीमें भी नजर रखेंगी. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स नहीं ले जा सकेंगे. वहीं परीक्षा दो सत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन और दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक सामान्य अभिरुचि परीक्षण का पेपर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.