ETV Bharat / state

MP Weather Today वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से ठंड का असर हुआ कम, जानिए अब कब से पड़ेगी सर्दी - मध्य प्रदेश आज का मौसम

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत है, दरअसल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से सर्दी का असर हुआ है, जिसके चलते अब दो दिन बाद ठंड बढ़ेगी. बात करें आज के वेदर की तो आज मध्यप्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. [Winter Weather Forecast]

Weather  Etv Bharat
वेदर मौसम Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 8:08 AM IST

इंदौर। देश के उत्तरी इलाके में वेस्टर्न डिस्टरबेंसे सिस्टम के एक्टिव होने से सर्द हवाओं में बदलाव महसूस किया जा रहा है, इसके चलते शहर के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी भोपाल का कल यानी गुरूवार का न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री से बढ़ कर 11.4 डिग्री पर पहुंच गया, जिससे ठंड के मौसम में लोगों को ठंड का अहसास नहीं हो हुआ और धूप तीखी लगी. फिलहाल आज (MP Weather Today) कई जिलों में बादल छा सकते हैं.

अगले 24 घंटों में कई जिलों में छा सकते हैं बादल: पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर बना पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़कर उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ गया है, मौसम वैज्ञानिक पी के साहा का कहना है कि दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर की पहाड़ियों पर जबर्दस्त बर्फबारी हुई थी, जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है. इसकी वजह से अगले 24 घंटों में
आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे.

MP Weather Update: गिरता पारा बढ़ती सर्दी, 5 जिलों में अलर्ट जारी

गुरूवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
भोपाल28.2° 11.4°
ग्वालियर39.2° 8.4°
जबलपुर 26.0° 9.4°
पचमढ़ी 21.6° 6°
इंदौर27.9° 12.6°

इंदौर। देश के उत्तरी इलाके में वेस्टर्न डिस्टरबेंसे सिस्टम के एक्टिव होने से सर्द हवाओं में बदलाव महसूस किया जा रहा है, इसके चलते शहर के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी भोपाल का कल यानी गुरूवार का न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री से बढ़ कर 11.4 डिग्री पर पहुंच गया, जिससे ठंड के मौसम में लोगों को ठंड का अहसास नहीं हो हुआ और धूप तीखी लगी. फिलहाल आज (MP Weather Today) कई जिलों में बादल छा सकते हैं.

अगले 24 घंटों में कई जिलों में छा सकते हैं बादल: पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर बना पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़कर उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ गया है, मौसम वैज्ञानिक पी के साहा का कहना है कि दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर की पहाड़ियों पर जबर्दस्त बर्फबारी हुई थी, जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है. इसकी वजह से अगले 24 घंटों में
आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे.

MP Weather Update: गिरता पारा बढ़ती सर्दी, 5 जिलों में अलर्ट जारी

गुरूवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
भोपाल28.2° 11.4°
ग्वालियर39.2° 8.4°
जबलपुर 26.0° 9.4°
पचमढ़ी 21.6° 6°
इंदौर27.9° 12.6°
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.