ETV Bharat / state

MP Tanker Blast: खरगोन टैंकर हादसे में घायल ग्रामीणों को इंदौर किया रेफर, IG और DC ने सख्त कार्रवाई की कही बात

बुधवार सुबह खरगोन जिले में डीजल से भरे टैंकर में आग लग गई थी. जिसमें एक लड़की सहित की मौत हो गई थी. जबकि 20 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए थे. जिसमें 16 घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया था. वहीं गुरुवार को एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. (khargone Diesel tanker Blast) (many Died Fire in Khargone) (mp tanker blast) (diesel filled tanker overturned in khargone) (injured referred to my hospital in Indore)

MP Tanker Blast
IG और DC ने सख्त कार्रवाई की कही बात
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 8:45 PM IST

इंदौर। खरगोन में हुए भीषण हादसे में घायल हुए ग्रामीणों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रेफर किया गया. जैसे ही मामले की जानकारी इंदौर आईजी और संभागायुक्त को मिली तो वह खुद इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों को बेहतर ट्रीटमेंट मिले, इसको लेकर एमवाय हॉस्पिटल के डॉक्टरों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए. वहीं इंदौर आईजी का कहना है कि घटना में किसी की भी लापरवाही हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. (mp tanker blast) (diesel filled tanker overturned in khargone) (injured referred to my hospital in Indore)

घायलों को दिया जाएगा बेस्ट ट्रीटमेंट: खरगोन जिले में हुए घटनाक्रम की जानकारी के बाद घायलों को जब इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लाया गया तो इंदौर रेंज के आईजी राकेश गुप्ता एवं संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा भी वहां पहुंचे और घायलों को बेस्ट ट्रीटमेंट देने का आश्वासन दिया. वहीं घटना को लेकर इंदौर आईजी राकेश गुप्ता का कहना है कि किन कारणों के चलते यह घटनाक्रम हुआ, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं आईजी ने कहा कि खरगोन क्षेत्र के अंजन गांव के पास एक टर्न आता है. टर्न पर पुलिया है और उसी कारण यह पूरा घटनाक्रम हुआ है. पुलिया पर टर्न लेते समय टैंकर पलटा. उन्होंने बताया कि टेंकर में 8000 लीटर पेट्रोल और डीजल भरा हुआ था. जब टेंकर पलटा तो वहां मौजूद ग्रामीण पेट्रोल और डीजल निकालने टेंकर के पास पहुंचे और उसी दौरान ब्लास्ट हो गया.

एमवाय अस्पताल पहुंचे आईजी और संभागायुक्त

MP Tanker Blast: खरगोन में डीजल टैंकर में भीषण ब्लास्ट, घटना देखने आए लोग आग की चपेट में आए, जलकर कई लोगों की मौत

टैंकर पलटने के बाद पेट्रोल-डीजल लेने पहुंचे लोग: इस घटना में 21 लोग घायल हुए हैं. जबकि एक 18 साल की लड़की की मौत हो गई. तो वहीं 16 घायलों का इलाज इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में चल रहा है और चार का इलाज खरगोन में ही किया जा रहा है. आईजी ने कहा कि इस घटना को लेकर हम पूरी तरह गम्भीर है. हादसा कैसे हुआ, क्या कारण करें, वाहन की फिटनेस जैसे तमाम मुद्दों पर जांच की जा रही है. वहीं संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा का कहना है कि जब टैंकर पलटा तो कुछ लोग वहां पहुंचकर डीजल और पेट्रोल निकालने लगे तब इसी दौरान ब्लास्ट होने से हादसा हो गया. सभी घायलों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. कुछ लोग 99% जल हैं तो कुछ 60% भी जल चुके हैं. उन्हें बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे. (khargone Diesel tanker Blast) (many Died Fire in Khargone) (mp tanker blast) (diesel filled tanker overturned in khargone) (injured referred to my hospital in Indore)

इंदौर। खरगोन में हुए भीषण हादसे में घायल हुए ग्रामीणों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रेफर किया गया. जैसे ही मामले की जानकारी इंदौर आईजी और संभागायुक्त को मिली तो वह खुद इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों को बेहतर ट्रीटमेंट मिले, इसको लेकर एमवाय हॉस्पिटल के डॉक्टरों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए. वहीं इंदौर आईजी का कहना है कि घटना में किसी की भी लापरवाही हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. (mp tanker blast) (diesel filled tanker overturned in khargone) (injured referred to my hospital in Indore)

घायलों को दिया जाएगा बेस्ट ट्रीटमेंट: खरगोन जिले में हुए घटनाक्रम की जानकारी के बाद घायलों को जब इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लाया गया तो इंदौर रेंज के आईजी राकेश गुप्ता एवं संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा भी वहां पहुंचे और घायलों को बेस्ट ट्रीटमेंट देने का आश्वासन दिया. वहीं घटना को लेकर इंदौर आईजी राकेश गुप्ता का कहना है कि किन कारणों के चलते यह घटनाक्रम हुआ, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं आईजी ने कहा कि खरगोन क्षेत्र के अंजन गांव के पास एक टर्न आता है. टर्न पर पुलिया है और उसी कारण यह पूरा घटनाक्रम हुआ है. पुलिया पर टर्न लेते समय टैंकर पलटा. उन्होंने बताया कि टेंकर में 8000 लीटर पेट्रोल और डीजल भरा हुआ था. जब टेंकर पलटा तो वहां मौजूद ग्रामीण पेट्रोल और डीजल निकालने टेंकर के पास पहुंचे और उसी दौरान ब्लास्ट हो गया.

एमवाय अस्पताल पहुंचे आईजी और संभागायुक्त

MP Tanker Blast: खरगोन में डीजल टैंकर में भीषण ब्लास्ट, घटना देखने आए लोग आग की चपेट में आए, जलकर कई लोगों की मौत

टैंकर पलटने के बाद पेट्रोल-डीजल लेने पहुंचे लोग: इस घटना में 21 लोग घायल हुए हैं. जबकि एक 18 साल की लड़की की मौत हो गई. तो वहीं 16 घायलों का इलाज इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में चल रहा है और चार का इलाज खरगोन में ही किया जा रहा है. आईजी ने कहा कि इस घटना को लेकर हम पूरी तरह गम्भीर है. हादसा कैसे हुआ, क्या कारण करें, वाहन की फिटनेस जैसे तमाम मुद्दों पर जांच की जा रही है. वहीं संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा का कहना है कि जब टैंकर पलटा तो कुछ लोग वहां पहुंचकर डीजल और पेट्रोल निकालने लगे तब इसी दौरान ब्लास्ट होने से हादसा हो गया. सभी घायलों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. कुछ लोग 99% जल हैं तो कुछ 60% भी जल चुके हैं. उन्हें बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे. (khargone Diesel tanker Blast) (many Died Fire in Khargone) (mp tanker blast) (diesel filled tanker overturned in khargone) (injured referred to my hospital in Indore)

Last Updated : Oct 27, 2022, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.