इंदौर। बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने लोकसभा में इंदौर में बढ़ते कोरोना के मामले का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल आईसीयू और वेंटीलेटर के 500 बेड की व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने इंदौर में एम्स अस्पताल के साथ ही एमवाय हॉस्पिटल को एम्स की तरह सुविधा देने की मांग की है.
संसद में रविवार रात 12 बजे बोलते हुए सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर और आसपास के जिलों की करीब डेढ़ करोड़ की आबादी चिकित्सा के लिए पूरी तरह से इंदौर पर निर्भर है. इसलिए इंदौर के अस्पतालों पर भार लगातार बढ़ता जा रहा है. सांसद ने आसपास के जिलों का नाम लेते हुए कहा कि यहां की आबादी और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इंदौर में लगातार मरीज आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना के कारण भी इंदौर के अस्पतालों पर बोझ लगातार बढ़ रहा है.
शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही आसपास के कई जिलों के गंभीर मरीज भी शहर में पहुंच रहे हैं, ऐसे में इंदौर के अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अस्पताल पूरी तरह से भरते जा रहे हैं. इंदौर के एमवाय अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित करने के बात भी सांसद शंकर लालवानी ने संसद में कही है.
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने सदन में कहा है कि इंदौर के आसपास के जिलों की करीब डेढ़ करोड़ आबादी इंदौर पर निर्भर हैं, जिनमें उज्जैन, मंदसौर, देवास, खंडवा, खरगौन, धार, झाबुआ कई अन्य जिलों के कोरोना मरीज इंदौर में इलाज कराने आ रहे हैं, जिसके चलते अस्पताल का लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है.