Indore-3 Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE। मध्य प्रदेश की हॉट सीटों में इस समय इंदौर की एक नंबर विधानसभा के बाद तीन नंबर विधानसभा चर्चा में है. दरअसल, बीते चुनाव में इस सीट से कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय विधायक चुने गए थे, लेकिन इस बार उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने के कारण उनका टिकट काट दिया गया है. हालांकि कांग्रेस ने यहां से दीपक जोशी पिंटू को मैदान में उतार दिया है. तो वहीं बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची में राकेश गोलू शुक्ला को टिकट दिया है. ऐसे में अब सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच रोचक मुकाबला देखने मिल सकता है. इस सीट से दीपक महेश जोशी को कांग्रेस, प्रकाश वर्मा को बसपा और गोलू शुक्ला को बीजेपी ने टिकट दिया है.
इंदौर 3 पर कांग्रेस-बीजेपी में टक्कर: दरअसल, शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र वाली इंदौर की 3 नंबर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या करीब 1,81,462 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 91,345 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 90,053 है. जबकि अन्य 64 हैं. पिछले चुनाव में यहां 130178 मतदाताओं ने मतदान किया था. इस सीट के राजनीतिक परिदृश्य और पृष्ठभूमि पर गौर किया जाए तो कांग्रेस की ओर से इस सीट पर महेश जोशी, अश्विन जोशी के परिवार का प्रभुत्व रहा है. इस बार भी जोशी परिवार के दीपक जोशी पिंटू को कांग्रेस ने टिकट दिया है. जबकि भाजपा विजयवर्गीय के बेटे का टिकट काटकर नए चेहरे राकेश गोलू शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा है.
विजयवर्गीय के बेटे का कटा टिकट: पिछले दो चुनाव हारने के कारण ही कांग्रेस को यहां चेहरा बदलना पड़ा. अश्विन 1998, 2003 और 2008 में चुनाव जीते, जबकि 2013 और 2018 में हार का सामना करना पड़ा था. इसी प्रकार भाजपा ने वर्ष 98 से 2018 के बीच इन 25 साल में हुए पांच चुनावों में चार चेहरे बदले. 1998 में गोपीकृष्ण नेम, 2003 में राजेंद्र शुक्ला, 2008 में गोपीकृष्णा नेमा, 2013 में उषा ठाकुर वह 2018 में आकाश विजयवर्गीय को टिकट दिया. इस बार आकाश विजयवर्गीय की जगह गोलू शुक्ला को टिकट दिया है.
कुछ और सीट स्कैन यहां पढ़ें... |
सियासी इतिहास: 2003 से लेकर अब तक के चुनाव परिणाम की बात करें तो 2003 के चुनाव में यहां से कांग्रेस के अश्विन जोशी 4962 वोटो से जीते थे. जिन्होंने बीजेपी के राजेंद्र शुक्ला को हराया था. 2008 में भी यहां से अश्विन जोशी मात्र 402 वोटों से जीत पाए थे. उस दौरान अश्विन जोशी ने भाजपा के गोपी नेमा को हराया था, इसके बाद 2013 में यहां से अश्विन जोशी के खिलाफ भाजपा ने उषा ठाकुर को मैदान में उतारा. जिन्होंने जोशी के खिलाफ जीत हासिल करते हुए 13318 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था. 2018 के चुनाव में उषा ठाकुर को इंदौर के तीन नंबर विधानसभा के स्थान पर महू से चुनाव लड़ाया गया और यहां से आकाश विजयवर्गीय को मौका दिया गया. जिसमें विजयवर्गीय ने 5751 वोटों से अश्विन जोशी को हराया था.