इंदौर। नीमच और जावद में सिंधिया खेमे के सिपहसालार कहे जाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता समंदर पटेल आखिरकार एक बार फिर अपनी मूल पार्टी कांग्रेस में वापसी करने जा रहे हैं. चुनाव से पहले जिस तरह सिंधिया समर्थक भाजपा छोड़कर कांग्रेस में लौट रहे हैं, उसी राह पर समंदर पटेल भी हैं. नीमच जिले के लिहाज से ये बड़ा सियासी घटनाक्रम है. समंदर पटेल 18 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. उनके साथ इंदौर से बड़ी संख्या में समर्थक भी भोपाल पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं.
बीजेपी में जाने से निराश हुए : दरअसल, इंदौर के पूर्व कांग्रेस नेता रहे समंदर पटेल नीमच में जावद विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी करते रहे हैं. हालांकि उन्हें सिंधिया खेमे में जाने के बाद उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें उनकी मनचाही सीट पर मौका देगी लेकिन भाजपा में फिलहाल जिस तरह का माहौल है, उससे कई लोगों का मोहभंग हो गया है. खासकर ऐसे नेता जो इस चुनाव में कहीं ना कहीं अपना भविष्य तलाश रहे हैं, वे पलायन करने की स्थिति में हैं. ग्वालियर अंचल से सिंधिया समर्थकों के पलायन के क्रम में इंदौर और खासकर मालवा अंचल से समंदर पटेल का जाना भाजपा के लिए और खासकर सिंधिया समर्थकों के बीच बड़ी क्षति माना जा रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बदला : एक समय समंदर पटेल कांग्रेस में रहते हुए सिंधिया समर्थक माने जाते रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वह कांग्रेस से भाजपा में चले गए थे. लेकिन वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी. अपने राजनीतिक भविष्य के मद्देनजर अब वह कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं. समंदर पटेल ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर अब जो अपना प्रोफाइल फोटो लगाया है, उसमें वह कांग्रेस के झंडे और हाथ के पंजे के साथ नजर आ रहे हैं. जबकि अपनी पुरानी पोस्ट में भाजपा और खासकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के फोटो के साथ नजर आते थे. उनके मुताबिक उन्होंने कल ही सारी पोस्ट बदल दी हैं. समंदर पटेल का कहना है कि वह अपने मूल संगठन में लौट रहे हैं. वह जावद में प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे.