आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार
कुछ चीजें कमजोर कि हिफाजत में सुरक्षित रहती हैं. जैसे मिट्टी की गुल्लक में लोहे के सिक्के.
Today Panchang 19 August जन्माष्टमी आज, इन शुभ चौघड़ियों में करें काम, मिलेगी सफलता
आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें Horoscope For 19 August
देश-विदेश की बड़ी खबरें
देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी, मथुरा में अभिजीत मुहूर्त में कान्हा का जन्म होगा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर में धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा. इस दिन हर जगह उत्साह से नाच-गाना होता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार जन्माष्टमी के मौके पर कुछ राज्यों में 18 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे.
पाकिस्तान बॉर्डर से लगे 5 जिलों में NIA ने चलाया सर्च ऑपरेशन
NIA ने पंजाब के करनाल स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा पर 5 मई 2022 को मिले IED से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पंजाब के SAS नगर, तरनतारन और जम्मू इलाके में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, डॉक्टर्स ने दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
अस्पताल में राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है. कहा जा रहा है डॉक्टर्स ने भी जवाब दे दिया है, राजू की सलामती के लिए बस दुआ ही काम करेगी.
नई एयरलाइन अकासा एयर की आज से बेंगलुरू से मुंबई के बीच फ्लाइट शुरू होगी
इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, धवन और शुभमन गिल चमके
टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हरा दिया. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को 40.3 ओवर में 189 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
मंदिर में भगवान को भोग भी लगता है. जन्माष्टमी पर प्रभु का जन्म भी होता है और बांके बिहारी झूले में भी झूलते हैं, लेकिन सारी पूजा उपासना भाव की होती है. यह कृष्ण प्रणामी समाज का मंदिर. इस समाज में भगवान कृष्ण के दिए गए ज्ञान की मानसिक पूजा को ही मान्यता दी गई है.
एमपी में जल्द आएगा ‘फायर एक्ट, प्रॉपर्टी टैक्स के साथ अब ‘फायर टैक्स’ भी भरना पड़ेगा
मप्र में ‘फायर एक्ट’ जल्द लागू होने वाला है. ड्राफ्ट तैयार हो गया है. इस एक्ट में खासतौर पर फायर टैक्स को शामिल किया गया है जो प्रॉपर्टी टैक्स के साथ सेस के रूप में वसूल किया जाएगा. सरकारी इमारतों पर यह टैक्स नहीं लगेगा.
जबलपुर के 65 हजार सैलरी वाले ARTO के पास मिली इनकम से 650% ज्यादा संपत्ति
जबलपुर में पदस्थ ARTO संतोष पाल सिंह के आवास को देखकर करोड़पति लोगों की आंखें चकरा जाएंगी. उसके पास इनकम से 650 गुना ज्यादा संपत्ति मिली है. घर से 16 लाख रुपए नकद, एक निजी थिएटर और निजी गाड़ियां मिली हैं.
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का उज्जैन दौरा, केरल सरकार पर लगाए धांधली के आरोप
उज्जैन के सेवा धाम आश्रम में मंगल महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा मित्र सम्मेलन में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे. इस मौके पर राज्यपाल ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए खुद पर लग रहे केरल सरकार को गिराने की साजिश के आरोप को नकारते हुए उल्टा केरल सरकार पर धांधली के आरोप लगाए.
21 हजार मंदिरों के पुजारियों को मिलेगी ट्रेनिंग, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा जारी रहेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने राखी बांधी. उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान को मिठाई खिलाकर उनकी दीर्घायु, उज्ज्वल भविष्य और सुखद जीवन की कामना की. इसके बाद उषा ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा निरंतर जारी रहेगी. इसके साथ ही 21 हज़ार मंदिरों के पुजारियों को दिया प्रशिक्षण दिया जाएगा.