इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक युवक ने एक युवती का न्यूड एसएमएस बना लिया.जब युवक की पत्नी को मालूम पड़ा तो उसने उस युवती को अपने पति से दूर रहने की हिदायत दी. जब बात नहीं बनी तो उसकी पत्नी ने युवती के न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. अब इस युवती की शिकायत पर पुलिस ने दंपति के खिलाफ ब्लैकमेलिंग सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
क्या है मामला: इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने एक दंपती के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. पीड़िता ने राहुल शुक्ला और उसकी पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. युवती ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि राहुल उसका लगातार पीछा करता था बाद में उससे दोस्ती की और फिर वीडियो कॉल से बातें करने लगा. इसी दौरान उसके कुछ न्यूड फोटो और वीडियो बना लिए.
पत्नी ने वीडियो किए वायरल: जब इस बात की जानकारी आरोपी राहुल की पत्नी को लगी तो उसने लड़की को फोनकर राहुल से दूर रहने की धमकी दी. और जब युवती नहीं मानी तो राहुल की पत्नी ने न्यूड फोटो और वीडियो वायरल कर दिए. जब युवती ने इस बात को लेकर विरोध दर्ज करवाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई.
ये भी पढ़ें: |
पुलिस का क्या कहना है: पुलिस ने पूरे मामले में दंपति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक मामले में प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.