इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच को रायपुर से फरियादी ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत की थी. इस मामले में पुलिस ने जांच की. इसके बाद पुलिस ने इन्वेस्ट इंडिया कंपनी के खजराना स्थित दफ्तर पर दबिश दी. इस दौरान वहां पर कई तरह की अनियमितताएं पुलिस को मिली. कंपनी ने फरियादी से 5 लाख रुपये अधिक की ठगी की है. एडवाइजरी कंपनी के संचालक सर्वेश श्रीवास्तव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
नियमों को दरकिनार किया : जांच में पुलिस को इस बात की भी जानकारी लगी कि एडवाइजरी कंपनी सेबी के नियमों को दरकिनार कर संचालित की जा रही थी. पुलिस को यह भी अंदेशा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में कई और फरियादी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच सकते हैं. कंपनी इंदौर में काफी सालों से संचालित हो रही थी. कई लोगों से अलग-अलग तरह से प्रॉफिट देने के नाम पर निवेश करवा लिया है. कई लोगों को निवेश किए हुए पैसे भी कंपनी ने नहीं लौटाये हैं.
दफ्तर से दस्तावेज जब्त : पुलिस ने जांच के दौरान दस्तावेज जब्त किए हैं. कंप्यूटर और अन्य सामान की जांच की जा रही है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. निमिष अग्रवाल, डीसीपी का कहना है "मामले की जांच की जा रही है." Indore fake advisory company, Police raid advisory company, Director arrest Indore, Cheated name of investment