ETV Bharat / state

MP Metro Project: इंदौर के लिए खुशखबरी, मेट्रो के 3 कोच पहुंचे, सांसद शंकर लालवनी ने नारियल फोड़ कर किया भूमिपूजन

मध्य प्रदेश की मेट्रो रेल परियोजना को विधानसभा चुनाव से पहले शुरू करने की शिवराज सरकार की कोशिशों के मद्देनजर इंदौर मेट्रो के लिए तीन कोच गुरुवार सुबह यहां गांधीनगर डिपो पहुंच गए. करीब 800 किलोमीटर के सफर के बाद बड़ौदा से ट्राले के जरिए कोच यहां लाए गए. इससे शहर में खुशी का वातावरण है. MP Metro coaches arrived

MP Metro Project
मेट्रो के 3 कोच पहुंचे, सांसद शंकर लालवनी ने किया भूमिपूजन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 12:06 PM IST

मेट्रो के 3 कोच पहुंचे, सांसद शंकर लालवनी ने किया भूमिपूजन

इंदौर। मेट्रो के कोच पहुंचने के बाद गांधीनगर डिपो पर सांसद शंकर लालवानी ने नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया. दरअसल, शिवराज सरकार की कोशिश है कि सितंबर माह में मेट्रो की निर्धारित डेट लाइन के चलते एक चिह्नित क्षेत्र में मेट्रो का डेमो दिया जाए. इंदौर और भोपाल मेट्रो को लेकर राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के मद्देनजर इंदौर में 10 सितंबर को मेट्रो ट्रेन का डेमो की घोषणा की गई है. इंदौर मेट्रो के तीन कोच फिलहाल आ गए हैं. कोशिश की जा रही है कि गांधीनगर से लेकर होटल रेडिसन तक करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में मेट्रो के कुछ कोच का डेमो दिया जाए. MP Metro Project

2 हजार कर्मचारी जुटे काम में : मेट्रो का शेष कार्य आगामी वर्षों में ही संभव हो सकेगा. हाल ही में इसे लेकर मेट्रो ट्रेन कंपनी के एमडी मनीष सिंह ने इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की साइट का दौरा किया था. उस दौरान भी मेट्रो का ट्रायल रन 15 सितंबर तक करने की तैयारी की गई थी. यही वजह है कि इंदौर में निर्धारित क्षेत्र में करीब 2 हजार कर्मचारियों द्वारा तीन शिफ्ट में मेट्रो का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हालांकि करीब 6 किलोमीटर के क्षेत्र में पटरी बिछाने का काम भी पूरा कर लिया गया है, जिन पर आज पहुंचे तीन नए कोच को अब शिफ्ट किया जाएगा. MP Metro coaches arrived

ये खबरें भी पढ़ें...

सांसद ने बताया- विश्वस्तरीय कोच हैं : इधर, गुरुवार को मेट्रो के कोच के भूमिपूजन के अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि तीन मेट्रो के कोच इंदौर पहुंचे हैं, वे विश्व स्तरीय हैं. जो फिलहाल दिल्ली में उपयोग किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में मेट्रो रेल कंपनी का काम सबसे तेज गति से हुआ है. ये राज्य सरकार और मोदी सरकार की इच्छाशक्ति का परिणाम है कि सबसे कम समय में मध्य प्रदेश में ये प्रोजेक्ट साकार रूप लेने जा रहा है. वहीं, मेट्रो के कोच पहुंचने की खबर लगते है शहरवासी भी इन्हें देखने के लिए पहुंचने लगे हैं. MP Metro coaches arrived

मेट्रो के 3 कोच पहुंचे, सांसद शंकर लालवनी ने किया भूमिपूजन

इंदौर। मेट्रो के कोच पहुंचने के बाद गांधीनगर डिपो पर सांसद शंकर लालवानी ने नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया. दरअसल, शिवराज सरकार की कोशिश है कि सितंबर माह में मेट्रो की निर्धारित डेट लाइन के चलते एक चिह्नित क्षेत्र में मेट्रो का डेमो दिया जाए. इंदौर और भोपाल मेट्रो को लेकर राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के मद्देनजर इंदौर में 10 सितंबर को मेट्रो ट्रेन का डेमो की घोषणा की गई है. इंदौर मेट्रो के तीन कोच फिलहाल आ गए हैं. कोशिश की जा रही है कि गांधीनगर से लेकर होटल रेडिसन तक करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में मेट्रो के कुछ कोच का डेमो दिया जाए. MP Metro Project

2 हजार कर्मचारी जुटे काम में : मेट्रो का शेष कार्य आगामी वर्षों में ही संभव हो सकेगा. हाल ही में इसे लेकर मेट्रो ट्रेन कंपनी के एमडी मनीष सिंह ने इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की साइट का दौरा किया था. उस दौरान भी मेट्रो का ट्रायल रन 15 सितंबर तक करने की तैयारी की गई थी. यही वजह है कि इंदौर में निर्धारित क्षेत्र में करीब 2 हजार कर्मचारियों द्वारा तीन शिफ्ट में मेट्रो का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हालांकि करीब 6 किलोमीटर के क्षेत्र में पटरी बिछाने का काम भी पूरा कर लिया गया है, जिन पर आज पहुंचे तीन नए कोच को अब शिफ्ट किया जाएगा. MP Metro coaches arrived

ये खबरें भी पढ़ें...

सांसद ने बताया- विश्वस्तरीय कोच हैं : इधर, गुरुवार को मेट्रो के कोच के भूमिपूजन के अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि तीन मेट्रो के कोच इंदौर पहुंचे हैं, वे विश्व स्तरीय हैं. जो फिलहाल दिल्ली में उपयोग किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में मेट्रो रेल कंपनी का काम सबसे तेज गति से हुआ है. ये राज्य सरकार और मोदी सरकार की इच्छाशक्ति का परिणाम है कि सबसे कम समय में मध्य प्रदेश में ये प्रोजेक्ट साकार रूप लेने जा रहा है. वहीं, मेट्रो के कोच पहुंचने की खबर लगते है शहरवासी भी इन्हें देखने के लिए पहुंचने लगे हैं. MP Metro coaches arrived

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.