इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बीएम कॉलेज की प्राचार्य पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है. मामले में 5 दिनों बाद प्राचार्य की मौत हो गई. जबकि एसपी ने इस पूरे मामले में दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया है. बता दें कि 20 फरवरी को इंदौर के सिमरोल थाना स्थित बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल को एक छात्र द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया था. जहां इलाज के पांचवे दिन प्राचार्य की मौत हो गई.
शिकायत के बाद थाना प्रभारियों ने नहीं की कार्रवाई: इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज के प्राचार्य विमुक्ता शर्मा पर कॉलेज के ही पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने पेट्रोल डालकर जला दिया था. 5 दिन चले इलाज के बाद प्राचार्य विमुक्ता शर्मा की मौत हो गई, तो वहीं इस पूरे मामले में पुलिस लगातार जांच करने में जुटी हुई है. ग्रामीण एसपी भगवंत सिंह विर्दे को इस मामले में जांच के दौरान जानकारी मिली कि प्राचार्य ने आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायती आवेदन पत्र सिमरोल थाने पर दिया था, लेकिन मामले में किसी तरह की कोई जांच नहीं की गई. उसके बाद ही आरोपी ने इस तरह के कदम उठाकर प्राचार्य पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
Must Read प्राचार्य अग्निकांड से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें इंदौर में पेट्रोल डालकर जलाई गई प्रिंसिपल की मौत, छात्र ने दिया था वारदात को अंजाम |
एसपी ने किया लाइन अटैच: फिलहाल ग्रामीण एसपी भगवंत सिंह विर्दे ने अलग-अलग समय सिमरोल थाना प्रभारी रहे दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया है. बता दें प्राचार्य ने जब शिकायती आवेदन पत्र दिया था. उस समय धमेंद्र सिंह शिवहरे सिमरोल थाना प्रभारी तो वहीं जब घटना घटित हुई तो उस वक्त आरएन भदौरिया सिमरोल थाना प्रभारी थे. मामले में दोनों थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आई. उसके बाद एसपी ने इस दोनों थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया है. आरोपी को पुलिस ने बीते दिन कोर्ट के समक्ष पेश किया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी छात्र पर पुलिस ने रासुका की भी करवाई की है.