ETV Bharat / state

इंदौर में खसरे के संक्रमण से 11 साल के बच्चे की मौत, कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिया ये निर्देश - एमपी के बच्चे खसरे के संक्रमण से बीमार

इंदौर में खसरे की बीमारी से एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है. इसको लेकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने संक्रमित बच्चों को तत्काल उपचार मुहैया कराने के लिए एक बैठक की थी. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम को संक्रमित जगहों पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.

mp children sick with measles infection
एमपी के बच्चे खसरे के संक्रमण से बीमार
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 5:32 PM IST

इंदौर खसरे के संक्रमण से नाबालिग बच्चे की मौत

इंदौर। प्रदेश के मेडिकल हब कहे जाने वाले इंदौर में खसरे का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शहर के 9 इलाकों में करीब 10 बच्चे मीजिल्स यानी की खसरे से संक्रमित पाए गए हैं. इतना ही नहीं गुरुवार को इस बीमारी के कारण एक 11 साल के बच्चे की मौत भी हो गई. इंदौर कलेक्टर ने खसरे के प्रति जन जागरण अभियान और संक्रमित बच्चों को तत्काल उपचार मुहैया कराने के लिहाज से बैठक बुलाई. संक्रमित इलाकों में स्वास्थ विभाग की टीमें रवाना की गई हैं, जिससे कि संक्रमित बच्चों की तत्काल देखभाल सुनिश्चित की जा सके.

MP: 'मामा' के राज में अस्पताल में नहीं मिला इलाज! पिता को कंधे पर लादकर MLA के बंगले पर पहुंची बेटी

खसरे से संक्रमित एक बच्चे की मौत: इंदौर के करीब 9 इलाके ऐसे हैं जहां बच्चे एक के बाद एक-एक खसरे यानी मीजिल्स से पीड़ित पाए जा रहे हैं. हाल ही में खजना क्षेत्र के एक 11 साल के बच्चे की इस बीमारी से मौत हो गई. जिले में 10 बच्चे ऐसे पाए गए हैं, जिनमें इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी का इलाज शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है, जिनकी स्थिति सामान्य बताई गई है. इस मामले में पता यह भी चला है कि जो बच्चे संक्रमित पाए गए हैं उन्हें खसरे के टीके की पूरी डोज नहीं लगी है.

स्वास्थ्य विभाग की टीमें संक्रमण वाले जगह पर उपस्थित: खसरे की बीमारी में तेज बुखार के बाद शरीर में कमजोरी और संक्रमण का प्रभाव दिखता है, लेकिन कमजोरी आने के कारण यह बीमारी बाद में गंभीर हो जाती है. इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी के मुताबिक, एक 11 साल के बच्चे को तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. यह बच्चा मध्यमवर्गीय परिवार से संबंधित था, जिसके इलाज का प्रयास भी हुआ लेकिन खसरे के पूरे टीके नहीं लगाए जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका. मौके पर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य टीकाकरण टीमों को रवाना किया गया है, जिससे कि संबंधित बीमारी का संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके.

इंदौर खसरे के संक्रमण से नाबालिग बच्चे की मौत

इंदौर। प्रदेश के मेडिकल हब कहे जाने वाले इंदौर में खसरे का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शहर के 9 इलाकों में करीब 10 बच्चे मीजिल्स यानी की खसरे से संक्रमित पाए गए हैं. इतना ही नहीं गुरुवार को इस बीमारी के कारण एक 11 साल के बच्चे की मौत भी हो गई. इंदौर कलेक्टर ने खसरे के प्रति जन जागरण अभियान और संक्रमित बच्चों को तत्काल उपचार मुहैया कराने के लिहाज से बैठक बुलाई. संक्रमित इलाकों में स्वास्थ विभाग की टीमें रवाना की गई हैं, जिससे कि संक्रमित बच्चों की तत्काल देखभाल सुनिश्चित की जा सके.

MP: 'मामा' के राज में अस्पताल में नहीं मिला इलाज! पिता को कंधे पर लादकर MLA के बंगले पर पहुंची बेटी

खसरे से संक्रमित एक बच्चे की मौत: इंदौर के करीब 9 इलाके ऐसे हैं जहां बच्चे एक के बाद एक-एक खसरे यानी मीजिल्स से पीड़ित पाए जा रहे हैं. हाल ही में खजना क्षेत्र के एक 11 साल के बच्चे की इस बीमारी से मौत हो गई. जिले में 10 बच्चे ऐसे पाए गए हैं, जिनमें इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी का इलाज शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है, जिनकी स्थिति सामान्य बताई गई है. इस मामले में पता यह भी चला है कि जो बच्चे संक्रमित पाए गए हैं उन्हें खसरे के टीके की पूरी डोज नहीं लगी है.

स्वास्थ्य विभाग की टीमें संक्रमण वाले जगह पर उपस्थित: खसरे की बीमारी में तेज बुखार के बाद शरीर में कमजोरी और संक्रमण का प्रभाव दिखता है, लेकिन कमजोरी आने के कारण यह बीमारी बाद में गंभीर हो जाती है. इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी के मुताबिक, एक 11 साल के बच्चे को तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. यह बच्चा मध्यमवर्गीय परिवार से संबंधित था, जिसके इलाज का प्रयास भी हुआ लेकिन खसरे के पूरे टीके नहीं लगाए जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका. मौके पर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य टीकाकरण टीमों को रवाना किया गया है, जिससे कि संबंधित बीमारी का संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.