ETV Bharat / state

मालवा की राजनीति नेताओं के शब्दबाणों से गरमाई, देखें कौन है फ्यूज बल्ब की लड़ी और चला हुआ कारतूस, बीच में शॉट बल्ब की एंट्री

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का माहौल अब गर्मा गया है. ऐसे में दोनों प्रमुख दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. इंदौर की नेतानगरी के बीच तीखे बयानों के साथ ही खूब कटाक्ष किए जा रहे हैं. लोग इन नेताओं की बयानबाजी को चटखारे लेकर एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं. Politics of Malwa

politics of malwa MP Election 2023
मालवा की राजनीति नेताओं के शब्दबाणों से गरमाई
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 9:09 AM IST

Updated : Oct 17, 2023, 9:59 AM IST

मालवा की राजनीति नेताओं के शब्दबाणों से गरमाई

इंदौर। राजनीति में बयानबाजी का अपना महत्व है और चुनाव के दौरान तो प्रत्याशियों के बीच बयानबाजी अपने चरम पर पहुंचकर एक-दूसरे को नीचा दिखाने के अलावा हंसी उड़ाने के लिए भी जमकर होती है. ऐसी ही बयानबाजी का दौर इन दिनों इंदौर में चल रहा है. अपनी बयानबाजी में कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस के प्रत्याशियों को फ्यूज बल्ब की लड़ी बता चुके हैं तो सज्जन वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय को चला हुआ कारतूस बताया. इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय को शॉर्ट बल्ब बता दिया है. Politics of Malwa

क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय : इन बयानों के बाद बल्ब और कारतूस के जुमले चुनावी माहौल में खूब गूंज रहे हैं. दरअसल, हाल ही में कांग्रेस की लिस्ट जारी होते ही कैलाश विजयवर्गीय ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि दीपावली पर जिस तरह फ्यूज बल्ब की लड़ी होती है, उसे हम कितना भी जलाने की कोशिश करते हैं लेकिन नहीं जलता है. ठीक उसी तरह कांग्रेस की सूची है, जिसमें सारे फ्यूज बल्ब लगे हुए हैं. जिसे कितना भी जलाओ, यह जलने वाली नहीं है. विजयवर्गीय का यह बयान जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तत्काल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस के पक्ष में मोर्चा संभाला. Politics of Malwa

ये खबरें भी पढ़ें...

सज्जन वर्मा के साथ ही पटवारी के बाण : सज्जन वर्मा ने कहा कि विजयवर्गीय की स्थिति विक्षिप्त व्यक्ति जैसी हो गई है, क्योंकि वह चले हुए कारतूस हैं. चले हुए कारतूस से कुछ होने वाला नहीं है. इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. सज्जन वर्मा के बयान के बाद जब इस मामले में जीतू पटवारी से चर्चा की गई तो उनका कहना था 3 नंबर विधानसभा सीट से जो विधायक था, वह अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ. वह कौन सा बल्ब है, क्या वह शॉर्ट हो चुका बल्ब है. जाहिर है पटवारी के इस बयान के बाद अब आकाश विजयवर्गीय की ओर से बयानबाजी होगी लेकिन इन रोचक बयानों के बीच मतदाता बयानों से ही मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं. Politics of Malwa

मालवा की राजनीति नेताओं के शब्दबाणों से गरमाई

इंदौर। राजनीति में बयानबाजी का अपना महत्व है और चुनाव के दौरान तो प्रत्याशियों के बीच बयानबाजी अपने चरम पर पहुंचकर एक-दूसरे को नीचा दिखाने के अलावा हंसी उड़ाने के लिए भी जमकर होती है. ऐसी ही बयानबाजी का दौर इन दिनों इंदौर में चल रहा है. अपनी बयानबाजी में कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस के प्रत्याशियों को फ्यूज बल्ब की लड़ी बता चुके हैं तो सज्जन वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय को चला हुआ कारतूस बताया. इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय को शॉर्ट बल्ब बता दिया है. Politics of Malwa

क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय : इन बयानों के बाद बल्ब और कारतूस के जुमले चुनावी माहौल में खूब गूंज रहे हैं. दरअसल, हाल ही में कांग्रेस की लिस्ट जारी होते ही कैलाश विजयवर्गीय ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि दीपावली पर जिस तरह फ्यूज बल्ब की लड़ी होती है, उसे हम कितना भी जलाने की कोशिश करते हैं लेकिन नहीं जलता है. ठीक उसी तरह कांग्रेस की सूची है, जिसमें सारे फ्यूज बल्ब लगे हुए हैं. जिसे कितना भी जलाओ, यह जलने वाली नहीं है. विजयवर्गीय का यह बयान जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तत्काल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस के पक्ष में मोर्चा संभाला. Politics of Malwa

ये खबरें भी पढ़ें...

सज्जन वर्मा के साथ ही पटवारी के बाण : सज्जन वर्मा ने कहा कि विजयवर्गीय की स्थिति विक्षिप्त व्यक्ति जैसी हो गई है, क्योंकि वह चले हुए कारतूस हैं. चले हुए कारतूस से कुछ होने वाला नहीं है. इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. सज्जन वर्मा के बयान के बाद जब इस मामले में जीतू पटवारी से चर्चा की गई तो उनका कहना था 3 नंबर विधानसभा सीट से जो विधायक था, वह अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ. वह कौन सा बल्ब है, क्या वह शॉर्ट हो चुका बल्ब है. जाहिर है पटवारी के इस बयान के बाद अब आकाश विजयवर्गीय की ओर से बयानबाजी होगी लेकिन इन रोचक बयानों के बीच मतदाता बयानों से ही मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं. Politics of Malwa

Last Updated : Oct 17, 2023, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.