ETV Bharat / state

MP Election 2023: दिग्विजय ने कसा तंज 'MP में BJP नेतृत्व इतना निकम्मा व असहाय कि अमित शाह को मैदान संभालना पड़ा' - बीजेपी नेताओं पर पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को निशाने पर लिया है. विशेषकर बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को टारगेट करते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कोई काम नहीं किया, तभी तो अमित शाह को मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव की कमान अपने हाथ में लेनी पड़ी.

Digvijay taunted BJP leadership
दिग्विजय ने कसा तंज MP में BJP नेतृत्व इतना निकम्मा
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 7:54 PM IST

दिग्विजय ने कसा तंज MP में BJP नेतृत्व इतना निकम्मा

इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय हुए गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल और इंदौर दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीते 20 सालों में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्रियों ने जो नेतृत्व किया, वह इतना निर्जीव, निकम्मा और निराश्रित है कि अब अमित शाह को मैदान संभालना पड़ रहा है. इसके बाद भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. क्योंकि बीजेपी नेताओं के झूठे वादों से जनता तंग आ चुकी है.

बीजेपी नेताओं पर पलटवार : दिग्विजय सिंह शनिवार को बेंगलुरु से इंदौर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें कहा गया कि इंदौर में एक तरफ अमित शाह और राष्ट्र भक्तों का कार्यक्रम है तो दूसरी तरफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के साथ ही इंशाल्लाह इंशाल्लाह भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले कन्हैया कुमार का कार्यक्रम है. इसको लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें ऐसे लोगों से देशभक्ति का प्रमाण नहीं चाहिए, जिन्होंने खुद कभी आजादी के आंदोलन में भाग नहीं लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय को दी बधाई : दिग्विजय सिंह ने मणिपुर हिंसा पर सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज करने के सवाल पर कहा कि यह घटना 4 मई की है. लेकिन डबल इंजन की सरकार को एफआईआर दर्ज करने में 29 जुलाई तक का समय लग गया. इससे वहां की कानून व्यवस्था का पता लगता है. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के उस दावे पर उन्हें बधाई दी, जिसमें मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव में बीजेपी को कम से कम 160 सीट मिलने का दावा किया है. इस सवाल को टालते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बनने की बधाई.

दिग्विजय ने कसा तंज MP में BJP नेतृत्व इतना निकम्मा

इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय हुए गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल और इंदौर दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीते 20 सालों में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्रियों ने जो नेतृत्व किया, वह इतना निर्जीव, निकम्मा और निराश्रित है कि अब अमित शाह को मैदान संभालना पड़ रहा है. इसके बाद भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. क्योंकि बीजेपी नेताओं के झूठे वादों से जनता तंग आ चुकी है.

बीजेपी नेताओं पर पलटवार : दिग्विजय सिंह शनिवार को बेंगलुरु से इंदौर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें कहा गया कि इंदौर में एक तरफ अमित शाह और राष्ट्र भक्तों का कार्यक्रम है तो दूसरी तरफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के साथ ही इंशाल्लाह इंशाल्लाह भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले कन्हैया कुमार का कार्यक्रम है. इसको लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें ऐसे लोगों से देशभक्ति का प्रमाण नहीं चाहिए, जिन्होंने खुद कभी आजादी के आंदोलन में भाग नहीं लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय को दी बधाई : दिग्विजय सिंह ने मणिपुर हिंसा पर सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज करने के सवाल पर कहा कि यह घटना 4 मई की है. लेकिन डबल इंजन की सरकार को एफआईआर दर्ज करने में 29 जुलाई तक का समय लग गया. इससे वहां की कानून व्यवस्था का पता लगता है. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के उस दावे पर उन्हें बधाई दी, जिसमें मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव में बीजेपी को कम से कम 160 सीट मिलने का दावा किया है. इस सवाल को टालते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बनने की बधाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.