ETV Bharat / state

MP Election 2023: दिग्विजय सिंह का BJP पर तंज, बोले- प्रदेश नेतृत्व निकम्मा, अमित शाह को बार-बार करना पड़ रहा दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंदौर में चुनावी अभियान की शुरूआत की. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर आक्रामक तेवर दिखाते हुए सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को निर्जीव, निराशाजनक और निकम्मा तक कह दिया.

MP Election 2023
दिग्विजय का अमित शाह पर तीखा हमला
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 11:04 PM IST

इंदौर, (पीटीआई)। मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा के अभियान का शंख फूंका है. उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जताया कि वह शाह के दौरे को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं, जबकि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को निर्जीव, निराशाजनक और निकम्मा तक कह दिया. अमित शाह के दौरे को लेकर कमलनाथ ने यहां बेहद संक्षिप्त प्रतिक्रिया में संवाददाताओं से कहा,‘‘शाह बड़ी खुशी से मध्यप्रदेश आएं. यह उनकी इच्छा है. चुनाव आने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सब नेता आते-जाते रहते हैं.’’

दिग्विजय सिंह ने किया हमलाः दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ''अगले विधानसभा चुनाव से पहले शाह का मैदान में उतरना प्रमाणित करता है कि पिछले 20 साल के दौरान भाजपा के मुख्यमंत्रियों ने कितनी अक्षमता से राज्य का नेतृत्व किया है.'' दिसंबर 1993 से दिसंबर 2003 के बीच राज्य के मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह ने कहा,‘‘भाजपा का प्रदेश इतना नेतृत्व निर्जीव, निराशाजनक और निकम्मा है कि अगले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शाह को राज्य में आना पड़ रहा है.’’

अमित शाह ने भाजपा के अभियान का शंख फूंकाः अमित शाह ने यहां भाजपा के ‘‘विजय संकल्प सम्मेलन’’ के दौरान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा के अभियान का शंख फूंका और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे रिकॉर्ड बहुमत की सरकार बनाने को मैदान में उतर जाएं. केंद्रीय गृह मंत्री ने सम्मेलन में अपने भाषण में "श्रीमान बंटाधार" और "करप्शन नाथ" जैसे संबोधनों का बार-बार इस्तेमाल करके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के चुनाव प्रचार की रणनीति की स्पष्ट झलक भी पेश की.

ये भी पढ़ें :-

2003 में दिग्गी पर इस्तेमाल किया था श्रीमान बंटाधार शब्दः भाजपा ने राज्य में 2003 के विधानसभा चुनाव के दौरान उमा भारती की अगुवाई वाले प्रचार अभियान में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ ‘‘श्रीमान बंटाधार’’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जबकि पिछले महीने अज्ञात लोगों द्वारा लगाए गए पोस्टरों पर कमलनाथ की तस्वीर के साथ ‘‘करप्शन नाथ’’ के संबोधन का उपयोग किया गया था.

इंदौर, (पीटीआई)। मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा के अभियान का शंख फूंका है. उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जताया कि वह शाह के दौरे को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं, जबकि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को निर्जीव, निराशाजनक और निकम्मा तक कह दिया. अमित शाह के दौरे को लेकर कमलनाथ ने यहां बेहद संक्षिप्त प्रतिक्रिया में संवाददाताओं से कहा,‘‘शाह बड़ी खुशी से मध्यप्रदेश आएं. यह उनकी इच्छा है. चुनाव आने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सब नेता आते-जाते रहते हैं.’’

दिग्विजय सिंह ने किया हमलाः दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ''अगले विधानसभा चुनाव से पहले शाह का मैदान में उतरना प्रमाणित करता है कि पिछले 20 साल के दौरान भाजपा के मुख्यमंत्रियों ने कितनी अक्षमता से राज्य का नेतृत्व किया है.'' दिसंबर 1993 से दिसंबर 2003 के बीच राज्य के मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह ने कहा,‘‘भाजपा का प्रदेश इतना नेतृत्व निर्जीव, निराशाजनक और निकम्मा है कि अगले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शाह को राज्य में आना पड़ रहा है.’’

अमित शाह ने भाजपा के अभियान का शंख फूंकाः अमित शाह ने यहां भाजपा के ‘‘विजय संकल्प सम्मेलन’’ के दौरान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा के अभियान का शंख फूंका और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे रिकॉर्ड बहुमत की सरकार बनाने को मैदान में उतर जाएं. केंद्रीय गृह मंत्री ने सम्मेलन में अपने भाषण में "श्रीमान बंटाधार" और "करप्शन नाथ" जैसे संबोधनों का बार-बार इस्तेमाल करके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के चुनाव प्रचार की रणनीति की स्पष्ट झलक भी पेश की.

ये भी पढ़ें :-

2003 में दिग्गी पर इस्तेमाल किया था श्रीमान बंटाधार शब्दः भाजपा ने राज्य में 2003 के विधानसभा चुनाव के दौरान उमा भारती की अगुवाई वाले प्रचार अभियान में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ ‘‘श्रीमान बंटाधार’’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जबकि पिछले महीने अज्ञात लोगों द्वारा लगाए गए पोस्टरों पर कमलनाथ की तस्वीर के साथ ‘‘करप्शन नाथ’’ के संबोधन का उपयोग किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.