ETV Bharat / state

इंदौर में नाबालिग के घर खुद के हाथ की नस काटने का प्रयास, छिंदवाड़ा में युवक गोली लगने से घायल - नाबालिग पर शादी का दबाव

इंदौर में एक युवक ने नाबालिग के घर पहुंचकर खुद के हाथ की नस काटने का प्रयास किया. इससे नाबालिग के परिजन घबरा गए और उसे रोका. युवक नाबालिग पर शादी का दबाव बना रहा था. उधर, छिंदवाड़ा जिले में एक युवक को गोली मारी गई. उसका इलाज चल रहा है.

MP Crime news
इंदौर में नाबालिग के घर खुद के हाथ की नस काटने का प्रयास
author img

By

Published : May 13, 2023, 8:58 AM IST

इंदौर। शहर के भंवर कुआं थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भवरकुआं क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने क्षेत्र में ही रहने वाले सोनू नामक एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उसके घर पर आया और अपने हाथों की नस काटने का प्ररयास किया. वह शादी करने का दबाव बनाने लगा.

अश्लील इशारे करता रहा : शिकायत में कहा गया है कि घर पर मौजूद परिजनों ने जब युवक को हाथों की नसें काटते हुए देखा तो रोकने का प्रयास किया. पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि युवक आए दिन उसे अलग-अलग तरह से परेशान करता है. जब भी वह घर से कुछ काम के लिए निकलती है तो वह उसे रोक लेता है और अश्लील इशारे करने के साथ ही शादी करने का दबाव बनाता है. इसी दौरान अचानक आरोपी उसके घर पर पहुंचा और हाथों की नस काट कर शादी करने का दबाव बनाया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा में युवक को गोली मारी : छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ थाना के कामठी गांव से अपनी मां का जन्मदिन मनाकर लौट रहे एक युवक को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एडिशनल एसपी संजीव कुमार उइके ने बताया कि कामठी का रहने वाला युवक मुकेश कोरडे अपनी मां का जन्मदिन मनाने छिंदवाड़ा से आया हुआ था. मां का जन्मदिन मनाकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर ही बाइक में आए 3 युवकों ने उस पर गोली चलाई, जिसमें 1 गोली उसकी कमर में लगी और दूसरी गोली उसकी बाइक में लगी. गोली लगने के बाद भी युवक बाइक चलाते कुछ दूर गया और उसने लोगों की इसकी जानकारी दी. जिसके बाद युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मामला आपसी रंजिश का हो सकता है. पुलिस जांच में जुटी.

इंदौर। शहर के भंवर कुआं थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भवरकुआं क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने क्षेत्र में ही रहने वाले सोनू नामक एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उसके घर पर आया और अपने हाथों की नस काटने का प्ररयास किया. वह शादी करने का दबाव बनाने लगा.

अश्लील इशारे करता रहा : शिकायत में कहा गया है कि घर पर मौजूद परिजनों ने जब युवक को हाथों की नसें काटते हुए देखा तो रोकने का प्रयास किया. पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि युवक आए दिन उसे अलग-अलग तरह से परेशान करता है. जब भी वह घर से कुछ काम के लिए निकलती है तो वह उसे रोक लेता है और अश्लील इशारे करने के साथ ही शादी करने का दबाव बनाता है. इसी दौरान अचानक आरोपी उसके घर पर पहुंचा और हाथों की नस काट कर शादी करने का दबाव बनाया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा में युवक को गोली मारी : छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ थाना के कामठी गांव से अपनी मां का जन्मदिन मनाकर लौट रहे एक युवक को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एडिशनल एसपी संजीव कुमार उइके ने बताया कि कामठी का रहने वाला युवक मुकेश कोरडे अपनी मां का जन्मदिन मनाने छिंदवाड़ा से आया हुआ था. मां का जन्मदिन मनाकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर ही बाइक में आए 3 युवकों ने उस पर गोली चलाई, जिसमें 1 गोली उसकी कमर में लगी और दूसरी गोली उसकी बाइक में लगी. गोली लगने के बाद भी युवक बाइक चलाते कुछ दूर गया और उसने लोगों की इसकी जानकारी दी. जिसके बाद युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मामला आपसी रंजिश का हो सकता है. पुलिस जांच में जुटी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.