इंदौर। कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले कमलनाथ और कांग्रेश को धोखा दिया और भाजपा में चले गए. अब वह भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए कैलाश विजयवर्गीय को अपना भाई बोलते हैं लेकिन भाई के प्रति कभी भी अपना फर्ज नहीं निभाते.
भाई जैसे संबंध हैं तो ये काम करें : यादव ने कहा आज भाईदूज का अवसर है. इस अवसर पर उनसे निवेदन है कि जिसको भाई बोलते हैं, उससे भाई जैसे संबंध में आएं और उनका सदस्यता संबंधी आवेदन बुलवाकर कैलाश विजयवर्गीय को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की आजीवन सदस्यता प्रदान करें.
सिंधिया मौकापरस्त हैं : कांग्रेस का आरोप है कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में जिस तरह भाई भतीजावाद और परिवारवाद हावी है, ऐसे में सिंधिया को लगता है कि यदि कैलाश विजयवर्गीय एसोसिएशन में आजीवन सदस्य के तौर पर आ गए तो वे उनके प्रभुत्व के लिए भविष्य में चुनौती साबित हो सकते हैं. इसलिए चार बार आवेदन एजीएम में आने के बावजूद कैलाश विजयवर्गीय का आवेदन खारिज कर दिया गया. यही सिंधिया का मौकापरस्त भाजपा प्रेम है. (MP Congress demand to scindia) (life membership to Vijayvargiya MPCA)