इंदौर। इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 का पिछला चुनाव महज 1100 मतों से जीतने वाले विधायक महेंद्र हार्डिया के खिलाफ कार्यकर्ता विरोधी स्वर उठा रहे हैं. हाल ही में उनके क्षेत्र में 2023 के लिए प्रत्याशी परिवर्तन को लेकर दो बैठकें हो चुकी हैं. हालांकि इन गोपनीय बैठक पर खुद विधायक ने कोई टिप्पणी नहीं दी है. लेकिन अब कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा के साथ उन्हें प्राथमिकता नहीं मिलने पर नाराजगी सार्वजनिक करते हुए भाजपा संगठन एवं पार्टी नेतृत्व को चिट्ठी लिखी है.
नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपेक्षा : इस चिट्ठी में उन्होंने पार्टी को अपनी भावना अपने खून से अंगूठा लगाकर व्यक्त की है. इस चिट्ठी के बाद विधायक महेंद्र हार्डिया के खिलाफ भाजपाइयों का आक्रोश खुलकर सामने आया है. इस चिट्ठी में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए खून से अंगूठे का निशान लगाया है. भाजपा कार्यकर्ता राजा कोठारी ने आरोप लगाते हुए कहा उनके परिवार के लोग जनसंघ के समय से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. उनके जैसे कई पार्टी कार्यकर्ता हैं, जो हर विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर मेहनत करते हैं लेकिन विधायक महेंद्र हडिया सहित विधानसभा क्षेत्र 5 के कई नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं की लंबे समय से उपेक्षा की जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस से आए नेताओं को तवज्जो : आरोप है कि विधायक हार्डिया ने द्वारा स्थानीय कार्यक्रमों एवं आयोजनों की उन्हें जानकारी नहीं दी जाती है. कांग्रेस से जो नेता भाजपा में आए उन्हीं को क्षेत्र में सारी जिम्मेदारी दे दी गई है. कार्यक्रमों में भी उन्हें ही बुलाया जाता है. इंदौर की पांच नंबर विधानसभा सबसे बड़ी विधानसभा सीट है. पिछली बार महज 1100 वोटों से महेंद्र हर्डिया जीत पाए थे. अमित शाह द्वारा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश के बावजूद एक भी बैठक इस क्षेत्र में नहीं हुई है. इस मामले में विधायक महेंद्र हार्डिया का कहना है कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी की जानकारी उन्हें नहीं है. लेकिन कार्यक्रमों में आयोजित करने जैसी जिम्मेदारी संगठन की होती है.