ETV Bharat / state

मोस्ट वांटेड जीतू सोनी से क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही पूछताछ, हो सकते हैं कई खुलासे

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 1:23 PM IST

आरोपी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. गुजरात से लाए गए आरोपी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच के ऑफिस में रखा गया है, जहां उससे वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

Indore Crime Branch
इंदौर क्राइम ब्रांच

इंदौर। मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है और जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. जीतू सोनी को क्राइम ब्रांच के ऑफिस में रखा गया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर क्राइम ब्रांच ने जीतू सोनी को गुजरात से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जब क्राइम ब्रांच की टीम जीतू सोनी को लेकर गुजरात से निकली थी, उस समय कुछ लोगों ने गाड़ियों पर हमला भी किया था. जिसके कारण गाड़ियों के कांच टूटे हुए हैं. फिलहाल जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच के दफ्तर में रखा हुआ है. जहां पर वरिष्ठ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. जीतू सोनी पर 56 से अधिक अपराध दर्ज हैं और उस पर डेढ़ लाख से अधिक का इनाम भी घोषित था. काफी दिनों से वो फरार चल रहा था, फिलहाल पुलिस उसको लेकर इंदौर पहुंची है. जल्द ही इस पूरे मामले में कई खुलासे किए जाएंगे.

मोस्ट वांटेड जीतू सोनी से क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही पूछताछ

अब देखना ये होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह का खुलासा करती है, क्योंकि कुख्यात मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी पर कई तरह के मामले दर्ज हैं. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में कई और खुलासे भी हो सकते हैं.

मोस्ट वांटेड फरार आरोपी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने की है. पिछले दिनों जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी को पुलिस ने गुजरात से ही गिरफ्तार किया था. भाई महेंद्र सोनी के गिरफ्तार होने के चार दिनों के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गुजरात से जीतू सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जीतू सोनी पर इंदौर के ज्यादातर थानों में हनीट्रैप, मानव तस्करी, दुष्कर्म, अपहरण, धोखाधड़ी, अवैध वसूली के 56 से ज्यादा केस दर्ज हैं. वहीं मोस्ट वांटेड जीतू सोनी की गिरफ्तारी पर एक लाख 60 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

इंदौर। मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है और जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. जीतू सोनी को क्राइम ब्रांच के ऑफिस में रखा गया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर क्राइम ब्रांच ने जीतू सोनी को गुजरात से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जब क्राइम ब्रांच की टीम जीतू सोनी को लेकर गुजरात से निकली थी, उस समय कुछ लोगों ने गाड़ियों पर हमला भी किया था. जिसके कारण गाड़ियों के कांच टूटे हुए हैं. फिलहाल जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच के दफ्तर में रखा हुआ है. जहां पर वरिष्ठ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. जीतू सोनी पर 56 से अधिक अपराध दर्ज हैं और उस पर डेढ़ लाख से अधिक का इनाम भी घोषित था. काफी दिनों से वो फरार चल रहा था, फिलहाल पुलिस उसको लेकर इंदौर पहुंची है. जल्द ही इस पूरे मामले में कई खुलासे किए जाएंगे.

मोस्ट वांटेड जीतू सोनी से क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही पूछताछ

अब देखना ये होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह का खुलासा करती है, क्योंकि कुख्यात मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी पर कई तरह के मामले दर्ज हैं. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में कई और खुलासे भी हो सकते हैं.

मोस्ट वांटेड फरार आरोपी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने की है. पिछले दिनों जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी को पुलिस ने गुजरात से ही गिरफ्तार किया था. भाई महेंद्र सोनी के गिरफ्तार होने के चार दिनों के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गुजरात से जीतू सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जीतू सोनी पर इंदौर के ज्यादातर थानों में हनीट्रैप, मानव तस्करी, दुष्कर्म, अपहरण, धोखाधड़ी, अवैध वसूली के 56 से ज्यादा केस दर्ज हैं. वहीं मोस्ट वांटेड जीतू सोनी की गिरफ्तारी पर एक लाख 60 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

Last Updated : Jun 28, 2020, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.