इंदौर। शहर में बदमाशों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसी ही एक घटना सामने आई इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से जहां बदमाशों के द्वारा एक घर पर हमला किया गया और वहां पर शराब और बियर की बोतलें फेंकी गई. यहां पूरा नजारा वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इंदौर में बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. इसका जीता जागता मामला परदेशी पूरा थाना क्षेत्र के नंदानगर में देर रात देखने को मिला. यह बदमाश नशे में धुत देर रात एक्टिवा से आते है और पंकज शर्मा के घर बियर और शराब की खाली बोतलों से फेंकते है. वहीं बदमाश आधे घंटे तक पूरी गली में आतंक मचाते रहे, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची.
पीड़ित पंकज शर्मा ने बताया कि दो साल पहले हुए एक मर्डर में उनके बेटे को फसाया गया था, तभी से बदमाशों की रंजिश उनके बेटे के साथ चली आ रही है. वही शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
अलग अलग थाना क्षेत्रों में जारी गुंडो का आतंक
बता दें, इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार बदमाशों के द्वारा इस तरह की हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस किस तरह के कदम उठाती है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.