इंदौर। शहर में लूट की वारदते थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में खजराना थाना क्षेत्र से एक और मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने डेली कलेक्शन का काम करने वाले दो व्यक्तियों में से एक पर चाकू से वार किया, फिर उनके पास मौजूद करीब दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज चैक कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
2 लाख रुपए लेकर फरार हुए बदमाश
पुलिस के मुताबिक दोनों पीड़ित डेली कलेक्शन कर वापस जा रहे थे. उसी दौरान बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पहले उनपर चाकू से वार किया फिर सारे पैसे लेकर फरार हो गए. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि वह हमेशा उसी रास्ते से जाते थे.
मध्यप्रदेश में रबी फसलों के लिए पंजीयन अब 5 मार्च तक
फिलहाल, पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं एक बदमाश को पीड़ितों ने पहचान लिया है, जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न जगह पर टीमें रवाना कर दी हैं.