इंदौर। लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी की है. मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कितनी बड़ी बात है कि घृणित लोगों की घृणित चाल है. उन्होंने कहा कि युवक जिसको आंतक फैलाना था वो रिवॉल्वर लेकर जाता है और हथियारबंद सिपाही की छाती पर बंदूक रख देता है. उसके बाद भी गृहमंत्री अंधे हो गए.
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि शाहीन बाग में जो कुछ भी घटा है, उसको लेकर प्रधानमंत्री अंधे हो गए हैं. उनको दिखाई नहीं दिया. मंत्री ने मांग करते हुए कहा कि जवान की हत्या का दोष नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर होना चाहिए. हत्या का मुकदमा इन दोनों पर चलना चाहिए.