ETV Bharat / state

Mega Vaccination: 1.6 लाख वैक्सीन लगाकर इंदौर MP में फिर नंबर 1, अब तक लगे 22 लाख से अधिक टीके - Vaccination Maha Abhiyan

कोविन पोर्टल के (Cowin Portal) मुताबिक, इंदौर में अब तक कुल 22 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है. एमपी में सर्वाधिक टीकाकरण इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में हुए हैं जबकि उमरिया में अब तक सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ है.

Mega Vaccination
टीकाकरण महाअभियान
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 2:36 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान (Mega Vaccination Campaign) की शुरुआत के बाद दूसरी बार एक दिन में 10 लाख से अधिक टीके लगाने का रिकॉर्ड बना है. बुधवार को हुए टीकाकरण की लिस्ट में इंदौर फिर से प्रदेश में नंबर 1 पर है. यहां बुधवार रात 8 बजे तक 1 लाख 60 हजार से अधिक लोगों ने अपना वैक्सीनेशन कराया है.

  • 21 जून को लगे थे 78803 टीके

वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन यानि 21 जून को इंदौर में 78803 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगाई थी जोकि पूरे देश में एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन (Highest Vaccination) कराने वाले शहरों की लिस्ट में दूसरे नंबर का आंकड़ा था. इंदौर में तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन पर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में टीकाकरण महाअभियान जन आंदोलन का रूप लेते जा रहा है. अभियान जन-जन से जुड़ चुका है. आज भी (23 जून) को पहले दिन की तरह ही बड़ी संख्या में लोग सुबह से टीकाकरण केंद्रों पर उत्साह और उमंग के साथ पहुंचने लगे थे. उन्होंने आगे कहा कि टीका लगवाने का सिलसिला दिन भर चलता रहा. रात 8:30 बजे तक 1 लाख 60 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था. यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है.

  • आज फिर मध्यप्रदेश ने 11,04,136 डोज़ेज़ #COVID19 के लगवाए। इसके लिए प्रदेश की जनता को बधाई और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति हृदय से आभार जिनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण की ओर अग्रसर है। #MPVaccinationMahaAbhiyan

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • इंदौर में अब तक लगे 22 लाख टीके

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने आगे कहा कि कोविन पोर्टल के (Cowin Portal) अनुसार, जिले में अब तक कुल 22 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इसमें से 19 लाख 16 हजार से अधिक लोगों को पहला डोज और 2 लाख 84 हजार से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. नगर निगम इंदौर द्वारा आज शहरी क्षेत्र में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर 4000 से अधिक वैक्सीनेटर स्टाफ और कंप्यूटर ऑपरेटरों के लिए खाने के पैकेट की निगम द्वारा व्यवस्था की गई थी.

दुनिया में एक दिन में MP में सबसे ज्यादा Vaccination, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में प्रदेश का नाम

  • वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में आया एमपी नाम

मध्य प्रदेश ने एक दिन में विश्व में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड (Vaccination Record) बनाया है. 21 जून को मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) की शुरुआत हुई थी. जिसमें 16 लाख 91 हजार 967 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. एक दिन में इससे ज्यादा वैक्सीनेशन दुनिया में अभी तक नहीं हुआ है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन की तरफ से वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड का कंफर्मेशन लेटर भी जारी किया गया है. यह लेटर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के नाम जारी हुआ है.

इंदौर। मध्य प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान (Mega Vaccination Campaign) की शुरुआत के बाद दूसरी बार एक दिन में 10 लाख से अधिक टीके लगाने का रिकॉर्ड बना है. बुधवार को हुए टीकाकरण की लिस्ट में इंदौर फिर से प्रदेश में नंबर 1 पर है. यहां बुधवार रात 8 बजे तक 1 लाख 60 हजार से अधिक लोगों ने अपना वैक्सीनेशन कराया है.

  • 21 जून को लगे थे 78803 टीके

वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन यानि 21 जून को इंदौर में 78803 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगाई थी जोकि पूरे देश में एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन (Highest Vaccination) कराने वाले शहरों की लिस्ट में दूसरे नंबर का आंकड़ा था. इंदौर में तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन पर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में टीकाकरण महाअभियान जन आंदोलन का रूप लेते जा रहा है. अभियान जन-जन से जुड़ चुका है. आज भी (23 जून) को पहले दिन की तरह ही बड़ी संख्या में लोग सुबह से टीकाकरण केंद्रों पर उत्साह और उमंग के साथ पहुंचने लगे थे. उन्होंने आगे कहा कि टीका लगवाने का सिलसिला दिन भर चलता रहा. रात 8:30 बजे तक 1 लाख 60 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था. यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है.

  • आज फिर मध्यप्रदेश ने 11,04,136 डोज़ेज़ #COVID19 के लगवाए। इसके लिए प्रदेश की जनता को बधाई और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति हृदय से आभार जिनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण की ओर अग्रसर है। #MPVaccinationMahaAbhiyan

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • इंदौर में अब तक लगे 22 लाख टीके

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने आगे कहा कि कोविन पोर्टल के (Cowin Portal) अनुसार, जिले में अब तक कुल 22 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इसमें से 19 लाख 16 हजार से अधिक लोगों को पहला डोज और 2 लाख 84 हजार से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. नगर निगम इंदौर द्वारा आज शहरी क्षेत्र में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर 4000 से अधिक वैक्सीनेटर स्टाफ और कंप्यूटर ऑपरेटरों के लिए खाने के पैकेट की निगम द्वारा व्यवस्था की गई थी.

दुनिया में एक दिन में MP में सबसे ज्यादा Vaccination, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में प्रदेश का नाम

  • वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में आया एमपी नाम

मध्य प्रदेश ने एक दिन में विश्व में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड (Vaccination Record) बनाया है. 21 जून को मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) की शुरुआत हुई थी. जिसमें 16 लाख 91 हजार 967 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. एक दिन में इससे ज्यादा वैक्सीनेशन दुनिया में अभी तक नहीं हुआ है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन की तरफ से वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड का कंफर्मेशन लेटर भी जारी किया गया है. यह लेटर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के नाम जारी हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.