इंदौर। शहर में अलग-अलग तरह से धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. बता दें कि आरोपी युवक ने नारकोटिक्स विभाग का फर्जी आईडी कार्ड बनाकर और नारकोटिक्स विभाग में अधिकारी बता कर महिला से शादी की थी. इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ में भी आरोपी के खिलाफ शिकायत हो चुकी है.
नारकोटिक्स अधिकारी बताकर की शादी: इंदौर के नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा लसूड़िया थाने पर नकली नारकोटिक्स अधिकारी का कार्ड बना कर शादी करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि इंद्रनाथ जाली निवासी जसपुरा छत्तीसगढ़ के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि इंद्रनाथ ने इंदौर के नारकोटिक्स विभाग में एसआई का फर्जी तरीके से कार्ड बनाकर छत्तीसगढ़ में ही रहने वाली एक युवती से शादी कर ली गई थी. शादी करने के बाद युवती को अपने पति पर शक होने लगा तो उसने पूरा मामले को लेकर इंदौर नारकोटिक्स विभाग को पत्र लिखकर जानकारी मांगी थी. नारकोटिक्स विभाग ने तमाम जांच करने के बाद लसूड़िया थाने पर इंद्रनाथ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है.
छत्तीसगढ़ में भी केस दर्ज: लसूडिया थाना पुलिस ने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पीड़िता की शिकायत पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज किया है. बता दें इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह के मामले पहले भी मामले आ चुके हैं. अब देखना है कि आरोपी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आता है.