इंदौर। गुजरात और महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश का असर रेलवे यातायात पर देखने को मिल रहा हैं. भारी बारिश के कारण पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव किया है. तो वही गुजरात के बड़ौदा में रेलवे ट्रैक पर जलभराव के कारण कई ट्रेनों का मार्गों में परिवर्तन किया गया है.
प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. तो वही गुजरात और महाराष्ट्र जाने और आने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पश्चिम रेलवे द्वारा छोटी दूरी की ट्रेनों को निरस्त किया गया है जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों को आसानी से चलाया जा सके जिससे यात्रियों को असुविधा ना हो.
रेलवे पी.आर.ओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर जलभराव के कारण बड़ौदा रुट से जाने वाली ट्रेनों को आनंद रेलवे स्टेशन वाले रूट पर ट्रांसफर किया गया है. उन्होंने आगे कहां की छोटी ट्रेनों के निरस्त किए जाने से लंबी दूरी की ट्रेनें तय समय से चल रही है. हालांकि भारी बारिश का असर रेलवे यातायात पर पड़ रहा है. आने वाले समय में तेज बारिश और जलभराव के चलते कई ट्रेनों के निरस्त होने की संभावनाएं हैं.