इंदौर। मध्यप्रदेश में जारी भू-माफिया के खिलाफ अभियान के चलते अब बड़े पैमाने पर जन शिकायतें कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन के पास पहुंच रही हैं. इंदौर में मंगलवार को हुई जिला प्रशासन की जनसुनवाई में ना केवल शासकीय और निजी जमीनों पर भूमाफिया द्वारा निर्माण के मामले सामने आए, बल्कि पुलिस और नगर निगम द्वारा संबंधित प्रकरणों में कार्रवाई नहीं करने की शिकायतें भी जिला प्रशासन को की गई.
गौरतलब है इंदौर में जीतू सोनी के अलावा करीब 50 से ज्यादा भू-माफिया के खिलाफ रिमूवल सहित पुलिस ऐसे शिकायतकर्ता भी सामने आ रहे हैं जिन्होंने अब तक अपने-अपने बिल्डरों अथवा कॉलोनाइजर के कारनामे उजागर नहीं किए हैं. इंदौर कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में ऐसे ही विभिन्न मामले सामने आए इनमें कुछ मामले ऐसे थे जिनमें शिकायत के बावजूद भी नगर निगम द्वारा कार्रवाई नहीं की गई.
लिहाजा शिकायतकर्ताओं ने नगर निगम के अधिकारियों की शिकायत भी जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपी. इसी प्रकार कई मामलों में पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की जिससे संबंधित प्रमाण जिला प्रशासन को सौंपे गए. जनसुनवाई में श्रम विभाग के कुछ ऐसे भी प्रकरण सामने आए जिसमें संबंधित कंपनियों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से वसूली के नोटिस जारी किए गए. हालांकि प्रशासन का दावा है कि जो शिकायत जनसुनवाई में आई हैं उन्हें दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.