ETV Bharat / state

गुंडे के गाल पर पड़ी नगर निगम के 'पंजे' की छाप तो 'पीले पंजे' ने तोड़ा 'जबड़ा'

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले 15 दिनों से लगातार अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में बल्लू उर्फ बलराम नाम के बदमाश के अवैध मकान को पुलिस ने जमींदोज किया.

major
इंदौर
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 11:57 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 1:11 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के एंटी माफिया अभियान के तहत इंदौर में भी लगातार कार्रवाई जारी है. नगर निगम प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इंदौर के कुख्यात बदमाश के अवैध मकान पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा भी देखने को मिला है. इंदौर में लगभग 15 दिनों से यह कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को की गई कार्रवाई में भंवरकुआ थाना क्षेत्र के बल्लू बलराम नामक कुख्यात बदमाश की दुकान और मकान को ध्वस्त किया गया. इस दौरान पुलिस ने एक गुंडे के गाल पर थप्पड़ भी जड़ दिया.

गुंडे के गाल पर पड़ा निगम का थप्पड़

इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र स्थित पालदा के हिम्मतनगर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम माली पर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम ने गुंडा माफिया के तहत कार्रवाई करते हुए दो दुकान और अवैध रूप से बने मकानों को बुलडोजर और जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया. बल्लू बलराम पर शहर के कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं. गुंडे और माफियाओं को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.

  • हिस्ट्रीशीटर बदमाश बलराम पर दर्ज हैं कई गंभीर मामले
    बल्लू उर्फ बलराम भंवरकुआ थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. इसके खिलाफ दर्जनों अपराध दर्ज हैं. इन अपराधों में 302 और 307 के भी कई मामले शामिल हैं, फिलहाल बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है. अपराधियों को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए एंटी माफिया अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.
  • पुलिस ने दिखाई सख्ती
    कार्रवाई के दौरान रुकावट डालने वाले लोगों पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई. काफी देर तक कार्रवाई रुकी होने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए, लोगों को हटाया और उसके बाद पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. पूरी कार्रवाई में 200 से अधिक निगम कर्मी, तीन थानों का पुलिस बल और दो पोकलेन मशीनें लगाई गई थी.


सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं एंटी माफिया अभियान में इंदौर में लगातार पिछले 15 दिनों से कार्रवाई जारी है. अभी तक नगर निगम ने इंदौर शहर में कार्रवाई करते हुए कई आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों पर कार्रवाई की है, और लगातार यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना है.

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के एंटी माफिया अभियान के तहत इंदौर में भी लगातार कार्रवाई जारी है. नगर निगम प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इंदौर के कुख्यात बदमाश के अवैध मकान पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा भी देखने को मिला है. इंदौर में लगभग 15 दिनों से यह कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को की गई कार्रवाई में भंवरकुआ थाना क्षेत्र के बल्लू बलराम नामक कुख्यात बदमाश की दुकान और मकान को ध्वस्त किया गया. इस दौरान पुलिस ने एक गुंडे के गाल पर थप्पड़ भी जड़ दिया.

गुंडे के गाल पर पड़ा निगम का थप्पड़

इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र स्थित पालदा के हिम्मतनगर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम माली पर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम ने गुंडा माफिया के तहत कार्रवाई करते हुए दो दुकान और अवैध रूप से बने मकानों को बुलडोजर और जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया. बल्लू बलराम पर शहर के कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं. गुंडे और माफियाओं को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.

  • हिस्ट्रीशीटर बदमाश बलराम पर दर्ज हैं कई गंभीर मामले
    बल्लू उर्फ बलराम भंवरकुआ थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. इसके खिलाफ दर्जनों अपराध दर्ज हैं. इन अपराधों में 302 और 307 के भी कई मामले शामिल हैं, फिलहाल बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है. अपराधियों को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए एंटी माफिया अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.
  • पुलिस ने दिखाई सख्ती
    कार्रवाई के दौरान रुकावट डालने वाले लोगों पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई. काफी देर तक कार्रवाई रुकी होने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए, लोगों को हटाया और उसके बाद पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. पूरी कार्रवाई में 200 से अधिक निगम कर्मी, तीन थानों का पुलिस बल और दो पोकलेन मशीनें लगाई गई थी.


सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं एंटी माफिया अभियान में इंदौर में लगातार पिछले 15 दिनों से कार्रवाई जारी है. अभी तक नगर निगम ने इंदौर शहर में कार्रवाई करते हुए कई आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों पर कार्रवाई की है, और लगातार यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.