ETV Bharat / state

इंदौर: माफिया जीतू सोनी के पार्टनर नरेंद्र रघुवंशी ने किया सुसाइड, जांच के जुटी पुलिस

शहर के सबसे बड़े माफिया जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी के साथी नरेंद्र रघुवंशी ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नरेंद्र रघुवंशी पिछले दिनों ही पेरोल से छूट कर घर आया था.

Narendra Raghuvanshi commits suicide
नरेंद्र रघुवंशी ने किया सुसाइड
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 2:12 PM IST

इंदौर। माफिया जीतू सोनी के पार्टनर नरेंद्र रघुवंशी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें, नरेंद्र रघुवंशी पिछले दिनों ही पेरोल पर अपने घर पहुंचा था. नरेंद्र रघुवंशी आरोपी जीतू सोनी का व्यवसायिक पार्टनर भी था, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

नरेंद्र रघुवंशी ने किया सुसाइड
नरेंद्र जेल से पैरोल पर छूटकर घर आया था. पिछले 20 सालों से नरेंद्र रघुवंशी, जीतू सोनी का बिजनेस पार्टनर था, उस पर मानव तस्करी का केस दर्ज था, और दोषी पाए जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था.

नरेंद्र रघुवंशी पैरोल पर आया था घर

नरेंद्र रघुवंशी पैरोल पर छूटकर घर आया था. मंगलवार को उसकी पैरोल की अवधि समाप्त हो रही थी उसे आज जेल जाना था, लेकिन उससे पहले ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से भी जूझ रहा था. फिलहाल जानकारी मिल रही है कि वह केस दर्ज होने और जेल जाने के बाद से ही तनाव में था.

गौरतलब है कि नरेंद्र होटल मायहोम में पश्चिम बंगाल की युवतियों को बंधक बनाकर उनसे डांस करवाने और देहव्यापार करवाने के आरोप में शामिल था. नरेंद्र के खिलाफ पलासिया थाना में मानव तस्करी और देहव्यापार का केस दर्ज हो चुका है. पिछले साल पुलिस ने मायहोम में छापा मारकर करीब 60 लड़कियों को मुक्त करवाया था. उस वक्त नरेंद्र को जीतू सोनी के बेटे अमित के साथ गिरफ्तार किया गया था. नरेंद्र रघुवंशी, जीतू सोनी का खास आदमी माना जाता है.

कौन है जीतू सोनी

जीतू सोनी इंदौर का माफिया है. उस पर मानव तस्करी के 56 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसके अलावा जीतू कई बार डांस भी संचालिक करता था. जिसे इंदौर क्राइम ब्रांच ने जून में गुजरात से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढे़ें-जबलपुर में चलती कार के बोनट पर पुलिसकर्मी को घसीटा, वीडियो वायरल

फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर। माफिया जीतू सोनी के पार्टनर नरेंद्र रघुवंशी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें, नरेंद्र रघुवंशी पिछले दिनों ही पेरोल पर अपने घर पहुंचा था. नरेंद्र रघुवंशी आरोपी जीतू सोनी का व्यवसायिक पार्टनर भी था, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

नरेंद्र रघुवंशी ने किया सुसाइड
नरेंद्र जेल से पैरोल पर छूटकर घर आया था. पिछले 20 सालों से नरेंद्र रघुवंशी, जीतू सोनी का बिजनेस पार्टनर था, उस पर मानव तस्करी का केस दर्ज था, और दोषी पाए जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था.

नरेंद्र रघुवंशी पैरोल पर आया था घर

नरेंद्र रघुवंशी पैरोल पर छूटकर घर आया था. मंगलवार को उसकी पैरोल की अवधि समाप्त हो रही थी उसे आज जेल जाना था, लेकिन उससे पहले ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से भी जूझ रहा था. फिलहाल जानकारी मिल रही है कि वह केस दर्ज होने और जेल जाने के बाद से ही तनाव में था.

गौरतलब है कि नरेंद्र होटल मायहोम में पश्चिम बंगाल की युवतियों को बंधक बनाकर उनसे डांस करवाने और देहव्यापार करवाने के आरोप में शामिल था. नरेंद्र के खिलाफ पलासिया थाना में मानव तस्करी और देहव्यापार का केस दर्ज हो चुका है. पिछले साल पुलिस ने मायहोम में छापा मारकर करीब 60 लड़कियों को मुक्त करवाया था. उस वक्त नरेंद्र को जीतू सोनी के बेटे अमित के साथ गिरफ्तार किया गया था. नरेंद्र रघुवंशी, जीतू सोनी का खास आदमी माना जाता है.

कौन है जीतू सोनी

जीतू सोनी इंदौर का माफिया है. उस पर मानव तस्करी के 56 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसके अलावा जीतू कई बार डांस भी संचालिक करता था. जिसे इंदौर क्राइम ब्रांच ने जून में गुजरात से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढे़ें-जबलपुर में चलती कार के बोनट पर पुलिसकर्मी को घसीटा, वीडियो वायरल

फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.