इंदौर। माफिया जीतू सोनी के पार्टनर नरेंद्र रघुवंशी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें, नरेंद्र रघुवंशी पिछले दिनों ही पेरोल पर अपने घर पहुंचा था. नरेंद्र रघुवंशी आरोपी जीतू सोनी का व्यवसायिक पार्टनर भी था, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
नरेंद्र रघुवंशी पैरोल पर आया था घर
नरेंद्र रघुवंशी पैरोल पर छूटकर घर आया था. मंगलवार को उसकी पैरोल की अवधि समाप्त हो रही थी उसे आज जेल जाना था, लेकिन उससे पहले ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से भी जूझ रहा था. फिलहाल जानकारी मिल रही है कि वह केस दर्ज होने और जेल जाने के बाद से ही तनाव में था.
गौरतलब है कि नरेंद्र होटल मायहोम में पश्चिम बंगाल की युवतियों को बंधक बनाकर उनसे डांस करवाने और देहव्यापार करवाने के आरोप में शामिल था. नरेंद्र के खिलाफ पलासिया थाना में मानव तस्करी और देहव्यापार का केस दर्ज हो चुका है. पिछले साल पुलिस ने मायहोम में छापा मारकर करीब 60 लड़कियों को मुक्त करवाया था. उस वक्त नरेंद्र को जीतू सोनी के बेटे अमित के साथ गिरफ्तार किया गया था. नरेंद्र रघुवंशी, जीतू सोनी का खास आदमी माना जाता है.
कौन है जीतू सोनी
जीतू सोनी इंदौर का माफिया है. उस पर मानव तस्करी के 56 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसके अलावा जीतू कई बार डांस भी संचालिक करता था. जिसे इंदौर क्राइम ब्रांच ने जून में गुजरात से गिरफ्तार किया था.
ये भी पढे़ें-जबलपुर में चलती कार के बोनट पर पुलिसकर्मी को घसीटा, वीडियो वायरल
फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.